प्रकाश स्मृति कम्पनी के आयोजन पर कार्यवाही करे प्रशासन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']
  • खरगोन – आज से 27 वर्षो पूर्व गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारियों से करोड़ो रुपया प्रकाश स्मृति कम्पनी ने लिया और देने की बारी आई तो शेयर होल्डर को बहुत कम राशि देकर सदस्यता से हटा दिया ,निमाड़ के भोले भाले लोग कम्पनी के डायरेक्टर और सरकारी मास्टर रवि शंकर महाजन जो अब भूमाफिया बन गया है , उसकी नीयत को समझ ना सके , अनेक शिकायतो के बाद भी हरदा जेसे हाल खरगोन में भी है , प्रशासन और सरकार रवि शंकर महाजन मास्टर से बहुत दबी हुई लगती है कोई अधिकारी अरबों रूपयो के 500 एकड़ जमीन के मामले में कोई हाथ नहीं डाल रहा है , 10 , 11 और 12 फरवरी को रवि शंकर महाजन एक आयोजन कर रहा है जिसके माध्यम से शब्दो के माध्यम से वह फिर मूर्ख बनाएगा , प्रशासन और सरकार ध्यान दे ! संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता ! मोबाइल – 9826229657

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !

[the_ad id='14896']

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !