उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

 

खरगोन – मध्यप्रदेश की बीजेपी की सरकार बड़ी बड़ी बाते करती है अखबारों में प्रदेश में निवेश करने वालो के फूल पेज के विज्ञापन देती है खबरे भी अनेक मीडिया वाले बीजेपी की ऐसी प्रकाशित करते है जिससे लगता है की प्रदेश उन्नत है , सरकार बहुत काम कर रही है …
सच बताऊं बंधुओ …
पूरे मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार से आवारा कुत्ते नही सम्हल रहे है …
छोटे छोटे बच्चे , युवा बेटे बेटियां मर रहे है …
बीजेपी की निक्कमी सरकार न तो कुत्तों पर और न ही इंसानी कुत्तों पर कार्यवाही कर रही है
सरकार से एक लाख रुपया प्रति माह लेने वाला सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन के खोफ , उसका भय , उसका खरबपति होना …मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी दो वर्षो में उसके विरुद्ध कुछ नही कर पाई , एक तरफ पश्चिम निमाड़ जिले गरीब , किसान , मजदूर और छोटे व्यापारियों का पैसा और जमीनें है और दूसरी तरफ खरबपति सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन का पैसा है , सूत्र बताते है एक लाख रुपए की तनख़ा लेने वाला सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पत्रकारों , प्रशासन और सरकार में अनाप शनाप पैसा बाट रहा है , सीधी बात है यदि पी एम ओ में दो वर्ष से शिकायत दर्ज एल 3 में है , भोपाल के ई ओ डब्ल्यू में शिकायत में बयान हो गए शिकायत करने वालो के , खरगोन के एस डी ओ पी राकेश मोहन शुक्ला जो उनके आफिस में पत्रकार और वकील के सामने सिगरेट पीकर उनके ऊपर धुआं उड़ाते थे उन्हे इस सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन ने झूठा बयान दिया की मेरे पिता प्रकाशचंद्र महाजन वाले 25 हजार पर्चे मेने नही दिए …
अपने बाप के फोटो के बारे में जो सरकारी शिक्षक झूठ बोल रहा है वही नीच और धूर्त सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन ने उसकी प्रकाश स्मृति कम्पनी में आग्नेय कोण में 6×6 का फ्लेक्स पर ईमानदार व्यक्ति जो भारत सरकार को 1990 से आयकर दे रहा है , जिसने लगभग 60 हजार सेवा कर भारत सरकार को दिया जिसके परिवार में वर्तमान में आठ आयकर रिटर्न की फ़ाइल है जिन्होंने व्यापार में बिना बिल का कोई केमेरा नही खरीदा , संतोष गुप्ता ने अपने बच्चो को सदेव सरकार को टेक्स देना सिखाया , टेक्स की चोरी के खिलाफ वर्षो से है संतोष गुप्ता , संतोष गुप्ता की सोच है देश का खजाना मजबूत होगा तो ही देश का नागरिक सुरक्षित होगा , ऐसे देशभक्त , ईमानदार जिस संतोष गुप्ता ने भारत सरकार का सत्य निष्ठा प्रमाण पत्र प्राप्त किया ईमानदारी का 2017 में , ऐसे संतोष गुप्ता का फोटो और संतोष गुप्ता के पुराने लोन की रिकवरी के बारे में जो संतोष गुप्ता ने प्रकाश स्मृति कम्पनी को पैसा चुका दिया , वह जानकारी को प्रकाश स्मृति कम्पनी ने ए जी एम मीटिंग में , जिस मीटिंग में सरकारी शिक्षक एक लाख की सैलेरी वाले रवि की मां गंगा बाई महाजन जिसके प्रकाश स्मृति कम्पनी में 36 परसेंट शेयर है , रवि की बेटी आशु भंडारी और ए जी एम मीटिंग में आए खरगोन के अन्य प्रकाश स्मृति के सदस्य और कम्पनी के डायरेक्टर के सामने , संतोष गुप्ता की बेइज्जती की गई , इसका कारण …संतोष गुप्ता ने सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन …जो अपने बाप प्रकाशचंद्र महाजन की मृत्यु पर अनुकम्पा में खरगोन की कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल क्रमांक दो में गणित के यू डी टी पद पर लगा और पिछले तीस वर्षों से उसी स्कूल में है ! इस सरकारी शिक्षक रविशंकर ने इन तीस वर्षों में सरकार से पैसा भी लिया और ग्वालियर से तीन कम्पनी रजिस्टर्ड कर खरबों की जमीनें और करोड़ो रुपया पश्चिम निमाड़ जिले के गरीब , किसान , मजदूर और छोटे व्यापारी से ले लिया और जो पर्चे बाटे गए कम्पनी ने पैसा लेते समय अब कम्पनी उन पर्चो से मुकर रही है , मुसलमान कम्पनी के नाम से हिंदू समाज को डराकर उनकी जमीन जो दस हजार रुपए एकड़ खरीदी आज उसका रेट ढाई करोड़ रुपए एकड़ हो गया है !
मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी एक तो पूरे प्रदेश के उन कुत्तों पर कार्यवाही करे जो दो साल की बच्ची को हमारे खरगोन में नोच कर खा गए और एक कार्यवाही प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज कम्पनी और पी सी फाउंडेशन कम्पनी के कुत्तों पर भी करे जिन्होंने गरीब , किसान , मजदूर और छोटे छोटे व्यापारी का पैसा नोचा है ! संतोष न्यूज खरगोन !

Leave a Comment

[the_ad id='14896']

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !