खरगोन – स्वलिखित इंग्लिश ग्रेमर बुक्स सीरीज का विमोचन संपन्न हुआ ! मातापिता, गुरुजन के आशीर्वाद एवं सभी मित्रो की शुभकामनायें से अशोक दीक्षित जी खरगोन ने कक्षा 01 से कक्षा 04 तक के विद्यार्थियों के लिये इंग्लिश ग्रेमर बुक्स लिखी।
इन बुक्स में ग्रेमर के नियमों को सरल तरीके से समझाते हुए इंग्लिस राइटिंग स्किल, स्पीकिंग इंग्लिश को भी प्रमुख स्थान दिया है।
श्री हेमंत मेहता (संचालक गायत्री शिक्षा निकेतन) श्री स्वप्निल तिवारी (संचालक किडजी स्कूल) ने उक्त पुस्तकों का विमोचन किया l
आशा करता हूँ कि मेरी स्वलिखित इंग्लिश ग्रेमर की किताबें विद्यार्थियों के विषय / ग्रेमर ज्ञान के उन्नयन में
सहायक सिद्ध होगी । यह बात श्री अशोक दीक्षित जी ने संतोष न्यूज से कही !