Download Our App

खेल प्रशिक्षक , कोच और पी टी आई ध्यान दे !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

खरगोन –

08 मई तक दें ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर लिए बायोडाटा

खेल एवं युवा कल्याण विभाग म. प्र. भोपाल के आदेशानुसार जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर पूर्व वर्षों के भा़ति ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना है। जिला खेल अधिकारी पवी दुबे के निर्देशानुसार खरगोन जिले में 15 मई 2024 के बाद आयोजित करना प्रस्तावित है। खरगोन विकासखण्ड श्री जितेन्द्र हिरवे ने बताया कि खरगोन मुख्यालय पर 8 खेल विधा का प्रशिक्षण लगाया जायेगा।

इस खेल शिविर में इच्छुक खेल प्रशिक्षित, कोच, पीटीआई अपनी सेवाएँ देना चाहते हैं। वह अपना पुरा बायोडाटा, अनुभव, शैक्षणिक योग्यता, खेल, स्थान, खिलाडिय़ों की अनुमानित संख्या आदि का आवेदन दिनांक 08 मई तक कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग स्टेडियम खरगोन पर जमा करा दे एवं अधिक जानकारी के लिए खरगोन समन्वयक श्री जितेन्द्र हिरवे मोबाइल नंबर 9827350418 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !

[the_ad id='14896']

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !