-
बालकृष्ण पाटीदार को ही भारतीय जनता पार्टी ने टिकिट देना चाहिए
खरगोन – नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के अध्ययन के पश्चात संतोष न्यूज इस मुकाम पर पहुंचा है की खरगोन से 70 वर्षीय श्री बालकृष्ण पाटीदार ही उचित चयन है , उसका प्रमुख कारण है इस विधानसभा में शहरों के वोट बट सकते है जो पहले केवल बी जे पी में जाते थे , निमाड़ की इस सीट में ग्रामीण क्षेत्रों के वोट बैंक का अधिक महत्व है , पाटीदार समाज एक बहुत बड़ी संख्या वाला समाज है उसका लाभ बालकृष्ण जी को मिलेगा , दूसरी महत्वपूर्ण बात श्री बालकृष्ण पाटीदार एक बड़े उद्योगपति है जिसके कारण अनेक ग्रामीण उनसे वर्ष भर मिलते है जिससे उनका आत्मिक स्नेह भी हो जाता है , सबसे बड़ी बात उनकी उम्र के विषय को छोड़ दिया जाए तो उनकी पिछली राजनीति की कार्यशैली बिल्कुल बेदाग है अन्य अनेक बी जे पी के नेता की छवि बिगड़ चुकी है , बालकृष्ण पाटीदार को महाराष्ट्र के शरद पवार और खरगोन के सुभाष यादव की संज्ञा दी जा सकती है , चुकी बी जे पी में गुटबाजी के कारण पिछली विधानसभा में सेठ केवल 8000 वोट से हारे थे उस गड्ढे को आसानी से सेठ की टीम भर लेगी किंतु नए चेहरे में दिक्कत आएगी और नया चेहरा रवि जोशी को टक्कर नही दे पाएगा इसलिए अब बी जे पी के शीर्ष नेता ने बालकृष्ण जी पाटीदार को ही टिकट देना चाहिए क्युकी श्री बालकृष्ण पाटीदार जी बेहद ईमानदार है , प्रशासन में दखल नहीं देते , उनके दोनो बेटो की रिपोर्ट भी बहुत अच्छी है , आर्थिक रूप से सक्षम होने के कारण जो आजादी के बाद हमारे देश में परिपाटी चली आ रही है उसकी ताकत भी बालकृष्ण जी रखते है इसलिए विधायक सीट खरगोन की बालकृष्ण जी बनना तय है ! संतोष न्यूज खरगोन से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट !✍️
खरगोन से बालकृष्ण पाटीदार जी को ही टिकट दे बी जे पी
Santosh News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[the_ad id='14901']
[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']