कल्याण अग्रवाल को टिकिट दे बी जे पी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

*क्या कल्याण अग्रवाल को विधायक टिकिट देकर अमित शाह की इच्छा पूरी करेगी भारतीय जनता पार्टी?*
*खरगोन – सूत्र बताते है जातिवाद , भारतीय जनता पार्टी की गुटबाजी को देखते हुए आगामी विधानसभा में व्यापारी वर्ग को प्रधानता देते हुए भारतीय जनता पार्टी का शीर्षस्थ नेतृत्व खरगोन शहर के बेहद ईमानदार , उत्तम व्यवहार जिसमे कल्याण अग्रवाल का पूरा परिवार सम्मिलित है , कल्याण अग्रवाल की धर्मपत्नी खंडवा से है और उनके उत्तम व्यवहार से पूरा पश्चिम निमाड़ परिचित है , उनके दो बेटियां और एक बेटा है तीनो का आम जनों से उत्तम व्यवहार रहा है , कल्याण अग्रवाल जी के जीवन में नवरात्री के समय में हाथ कटने की जो घटना हुई और उस घटना के बाद एक हाथ से अपने जीवन को जीकर जो समाज को संदेश दिया है वह अनुकरणीय है !
मेने पिछले दिनों श्री बालकृष्ण पाटीदार जी के चेहरे को देखा , श्री बालकृष्ण जी पाटीदार जी का चेहरा तेज हीन हो गया है , इसलिए अब संतोष न्यूज चाहता है की शीर्षस्थ नेतृत्व कल्याण अग्रवाल व्यापारी को टिकिट देकर लम्बे इंतजार को समाप्त करे , आजादी के बाद भारतीय जनता पार्टी को संपूर्ण भारत में व्यापारियों का अभूतपूर्व समर्थन रहा है , अभी कल्याण अग्रवाल की आयु का गणित भी देखे तो वे बहुत फीट है , कल्याण अग्रवाल को टिकिट देने से खरगोन शहर और पश्चिम निमाड़ जिले के सभी ग्रामीण भी प्रसन्न होंगे क्युकी कल्याण अग्रवाल जी एक सफल उद्योगपति भी है ! संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट !✍️

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !

[the_ad id='14896']

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !