श्री प्रणाम सागर और विनम्र सागर का चातुर्मास इंदौर शहर में !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

इंदौर

इंदौर। श्रावक के जीवन में
संतों का सानिध्य मिलना अथवा उनके नगर में संतों का चातुर्मास होना बड़े ही भाग्य और पुण्य का सौभाग्य माना जाता है। इंदौर की जैन जैनेत्तर
समाज इस दृष्टि से बहुत शोभाग्यशाली है कि से उसे इस वर्ष श्रमण संस्कृति के महामहिम संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दो अनुपम शिष्यों मुनि श्री प्रमाण सागरजी महाराज एवं मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज का चातुर्मास कराने, उनका सानिध्य पाने और उनकी चरण वंदना कर आशीर्वाद पाने का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है। इंदौर नगर में आचार्य श्री के इन दोनों शिष्यों का प्रथम बार आगमन एवं चातुर्मास हो रहा है जो दिगंबर जैन समाज और इंदौर नगर के लिए गौरवा की बात है ।

मुनि श्री प्रमाण सागर जी तीर्थराज सम्मेद शिखर जी में बन रहे अद्भुत और अकल्पनीय एवं सुदर्शनीय
जैन तीर्थ गुणायतन के प्रणेता हैं और जिनवाणी चैनल पर प्रतिदिन प्रसारित होने वाले मुनि श्री के लोकप्रिय कार्यक्रम शंका समाधान के प्रवर्तक भी । मुनि श्री इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं और जिज्ञासाओं का तार्किक तरीके से ऐसा प्रमाणिक समाधान करते हैं कि प्रश्नकर्ता पूर्णतः संतुष्ट हो जाता है एवं देश भर में टीवी देख सुन रहे लोगों को ऐसी अनुभूति होती है कि
मुनिश्री का ज्ञान घट तीनों लोकों के ज्ञान से लबा-लब भरा है, यही कारण है कि प्रत्येक शंका का समाधान और हर प्रश्न का प्रमाणिक उत्तर आपके श्रीमुख से मुखरित होता है जिसे सुनकर लोग संतुष्ट और अभिभूत हो जाते हैं,वहीं
मुनि श्री विनम्र सागर जी भी यथा नाम तथा गुण हैं और दोनों संतों के व्यक्तित्व में उनके दीक्षा गुरु संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की छवि भी दिखाई देती है। विनम्र, हंसमुख, आकर्षक और वात्सल्य से परिपूर्ण एवं प्रभावशाली चुंबकीय व्यक्तित्व के धनी मुनि श्री विनम्र सागर जी की विनम्र वाणी श्रवण के लिए भी हजारों लोग खिंचे चले आते हैं । दोनों संतों के प्रवचनों में जहां मानव मात्र के कल्याण का संकल्प प्रकट होता है वहीं शांतिप्रिय, अहिंसक, वात्सल्य और सद्भाव एवं संस्कारों से परिपूर्ण ढोंग का नहीं ढंग का जीवन जीने की प्रेरणा भी प्राप्त होती है। मुनिश्री विनम्र सागर जी महाराज का रविवार 14 जुलाई को प्रातः 7:00 बजे उदय नगर जैन मंदिर से शोभा यात्रा के साथ बिहार कर गोयल नगर, तिलक नगर होते हुए साउथ तुकोगंज स्थित समवषरण जैन मंदिर में मंगल प्रवेश होगा जहां मुनि श्री के मंगल प्रवचन होंगे
एवं रविवार 28 जुलाई को दलाल बाग छत्रपति नगर में आपके चातुर्मास मंगल कलश की स्थापना होगी। इसी प्रकार मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज का भी 17 जुलाई बुधवार प्रातः 7:00 बजे उदय नगर जैन मंदिर से शोभा यात्रा के साथ बिहार कर गोयल नगर तिलक नगर होते हुए साउथ तुकोगंज कंचन बाग स्थित समवषरण जैन मंदिर मैं मंगल प्रवेश होगा मनि श्री के आशीष वचन होंगे एवं चातुर्मास मंगल कलश की स्थापना 21 जुलाई को बॉस्केटबॉल कांपलेक्स के पास मोहता भवन मैं होगी। विश्वास है कि नगर में होने वाला दोनों संतों का चातुर्मास नगर के नागरिकों के जीवन की दिशा और दशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा!राजेश जैन दद्दू मीडिया प्रभारी।

Leave a Comment

[the_ad id='14896']

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !