Download Our App

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की शिकायत पी एम ओ और सी एम हेल्प लाइन में दो साल से कोई कार्यवाही क्यों नही ?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

खरगोन -खरगोन – मध्यप्रदेश की सी एम हेल्प लाइन की सुविधा जो प्रदेश के नागरिकों को दी गई है , यह भी एक कम्पनी को दी गई है और कम्पनी मध्यप्रदेश सरकार से पैसा लेती है , मध्यप्रदेश सरकार को हम टेक्स देते है , यानी मध्यप्रदेश की सी एम हेल्प लाइन को हम सभी जनता चला रहे है , सी एम हेल्प लाइन का ठेका कम्पनी को इसलिए दिया गया है की पुरानी जो लेटर पद्धति थी उसमे फाइल में से शिकायत को ही गायब कर दिया जाता था , या फाइल की फाइल गायब करा दी जाती थी , उसी गलत कार्य को रोकने के लिए कम्पनी को ठेका दिया है और अब इस सी एम हेल्प लाइन में यदि शिकायत दर्ज हो गई तो उसे भारत का प्रधानमंत्री भी हटा नही सकता , खंडवा के जनपद अधिकारी है नरेंद्र कुमार अरण्य उनकी शिकायत को तीन वर्ष हो गए है , बात पुरानी पद्धति की चली है तो आपको मैं 1987 का एक किस्सा बताता हू , देश की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने एक स्वरोजगार योजना प्रारंभ की जिसमे लोन की गारंटी सरकार लेती थी और लोन बिना किसी सिक्योरिटी के मिलता था , मुझे बैंक आफ इंडिया से 15 हजार को लोन मिला जिसमे मुख्य भूमिका सुनीता ड्रेसेस के राजू भाई खोड़े की रही , आप विश्वास नही करेंगे भारत देश की जनता में बहुत अधिक देश भक्ति जगाने की आवश्यकता है , मुझे कुछ लोग कहने लगे लोन मत भरना माफ हो जायेगा , 1987 में भारत देश की जनता की सोच आपको बता रहा हू , मेने ईमानदारी से 400 रुपए माह बैंक की किस्त तीन वर्षो तक दी और मेरा लोन समाप्त हो गया , किंतु उसी समय मेरे एक परिचित को स्टेट बैंक इंडिया से 25 हजार का लोन मिला उसने एक भी किस्त नही भरी और अंत में चपरासी के माध्यम से उसके लोन की फाइल ही बैंक से गायब करवा दी ! बंधुओ इसी भारत की व्यवस्था के कारण पी एम ओ और सी एम हेल्प लाइन की शुरुवात हुई और उससे गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारी का क्या भला हो रहा है , 18 वर्षो से मध्यप्रदेश में राज्य करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने देखना चाहिए , बंधुओ यही गलती बंगला देश की शेख हसीना ने की , आम व्यक्ति की शिकायत को शेख हसीना ने समझा ही नहीं नतीजा ?
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ भी यही हुआ , जमीन पर क्या हो रहा है भारतीय जनता पार्टी देख नही पाई ! अब मेरे प्रकाश स्मृति कम्पनी के प्रकरण में देखिए खरगोन के भारतीय जनता पार्टी इस मामले को बहुत हल्के में अभी भी ले रहे है जबकि भारतीय जनता पार्टी के कट्टर हिंदूवादी नेता रणजीत सिंह डंडीर भी तीन कम्पनी के खरबों रूपयो की जमीनों के मामले में आरोपी है , भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक उनकी सदस्यता तक नही छीनी है बल्कि रणजीत सिंह डंडीर को इतने आरोप के बाद भी भारतीय जनता पार्टी सम्मान सहित कार्यक्रमों में बुलाती है उनके फोटो अखबार में छपते है , अब बंधुओ होता यह है की यह सब आम जनता देखती है , सोशल मीडिया पर पढ़ती है तो उससे भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा जनता के समक्ष आता है ! बंधुओ , मध्यप्रदेश बहुत अधिक कर्ज में है और एक व्यक्ति पर 50 हजार का कर्ज है , आखिर मध्यप्रदेश की आमदनी कौन खा गया , और हमारे जेसे ईमानदार और छोटे पत्रकार सरकार और प्रशासन को सत्य जानकारी हमारी जान की रिस्क पर देते है तो दो वर्षो तक सरकार और प्रशासन क्या करता है आप खुद देख ले ! बंधुओ , मुंबई से मेरे मित्र ने दो साल पहले जब मेने प्रकाश स्मृति कम्पनी का लाइव वीडियो पोस्ट किया तो मुझे बोला गया आपको उड़ा देंगे , ये भूमाफिया है , ये हाल है खरगोन में भूमाफिया के , खरगोन में जमीनों के भाव इंदौर से भी ज्यादा है और खरबों रुपए की प्रापर्टी का बिजनेस खरगोन शहर में होता है , नंबर दो में काला धन प्रापर्टी वाले ही उपयोग करते है , जो जमीन रजिस्ट्रार आफिस में दो हजार की रेट की है उस जमीन को नंबर दो वाले 15 हजार रुपए के रेट में खरीद रहे है और सरकार को राजस्व दो हजार के रेट का दे रहे है और बैंक से लेन देन केवल 2000 रुपए का होता है , 13000 रुपए नगदी लेन देन हो रहा है ! बंधुओ , आप सभी से मेरा निवेदन है की गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारी के हक में आप 181 सी एम हेल्प लाइन पर फोन लगाए और कहे प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज कम्पनी और प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन कम्पनी की जो शिकायत खरगोन से संतोष गुप्ता ने 6 नवंबर 2022 को की है उसकी जांच ईमानदारी से कर सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर एफ आई आर लिखे ! संतोष न्यूज खरगोन !

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !

[the_ad id='14896']

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !