ग्वालियर के रजिस्ट्रार को खरगोन की तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी की शिकायत भेजी !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

खरगोन – रजिस्ट्रार महोदय , ग्वालियर !
विषय – खरगोन शहर की प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज कम्पनी और पी सी फाउंडेशन कम्पनी द्वारा आपके कम्पनी एक्ट विरुद्ध कार्यों बाबद !
मान्यवर , उपरोक्त विषय में निवेदन है की आपके ग्वालियर कार्यालय द्वारा रजिस्टर्ड दो कम्पनी प्रकाश स्मृति कम्पनी और तंजीम ए जरखेज कम्पनी में आपके रजिस्ट्रेशन के नियमो विरुद्ध गरीब , किसान , मजदूर और छोटे व्यापारी का शोषण कर डायरेक्टर सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन ने बहुत बड़ी धोखा घड़ी आपके विभाग के साथ , आम जनता से की है !
प्रकाश स्मृति कम्पनी के रजिस्ट्रेशन की शर्त 100 प्रतिशत धर्मार्थ कार्यों में कम्पनी के लाभ को खर्च ना करके कम्पनी के लाभ को पी सी फाउंडेशन कम्पनी में दो बार पचास पचास लाख लैंड परचेज में बताया गया और इसी बात पर कम्पनी के मेनेजर विक्रम चौहान और रविशंकर या रविप्रकाश , महोदय एक सरकारी शिक्षक के आपकी दो कम्पनी में दो नाम है रविप्रकाश महाजन और रविशंकर महाजन , पहले इस बात की जांच करे ! आदरणीय महोदय विक्रम और रवि के बीच विवाद कम्पनी में पिछले चार वर्षो से अधिक से चल रहा था , स्थिति मारा कुटी पर आ गई प्रकाश स्मृति कम्पनी के आफिस में दोनो के बीच मारकुटी हुई !
विक्रम चौहान ईमानदार मेनेजर था उसने 90 हजार प्रतिमाह की नोकरी छोड़ दी !
क्युकी उसे प्रकाश स्मृति कम्पनी का भांडा फूटेगा यह मालूम था !
प्रकाश स्मृति कम्पनी की दो वर्ष पूर्व भारत सरकार के पी एम ओ में मेरे द्वारा शिकायत दर्ज हुई और उसका निराकरण मध्यप्रदेश की सी एम हेल्प लाइन अभी तक नही कर पाई , शिकायत भोपाल के ई ओ डब्ल्यू में दर्ज हुई जांच चल रही है !
मामला खरबों की प्रापर्टी जिसे मुसलमान नाम की कम्पनी तंजीम ए जरखेज के माध्यम से गरीब , किसान , मजदूर और छोटे व्यापारी को डराया गया की आपकी जमीन के पास बूचड़ खाना बनेगा , यहां गाय कटेगी , मुस्लिम का कब्रिस्तान बनेगा , मुस्लिम बस्ती होगी कहकर गरीबों की जमीन दस हजार रुपए एकड़ खरीदी उनकी रजिस्ट्री इंग्लिश में कुशल सोनी ने की , आज उस जमीन का रेट ढाई करोड़ रुपए एकड़ का है , आपके रजिस्ट्रेशन का सरकारी शिक्षक जो अनुकम्पा में खरगोन की हायर सेकेंड्री कन्या स्कूल क्रमांक दो में लगा और पिछले तीस वर्षों से उसी स्कूल में है !
प्रकाश स्मृति कम्पनी में इस सरकारी शिक्षक जिसकी तनख़ा एक लाख रुपए प्रति माह है , इसने प्रकाश स्मृति कम्पनी के सबसे अधिक शेयर अपनी मां के नाम कर लिए है , कम्पनी के शेयर होल्डर को दस रुपए का शेयर नही दिया गया और न उस शेयर के बारे में समझाया गया कम्पनी ने 1996 में 25 हजार पर्चे छपवाए और अभिकर्ता के माध्यम से लगभग 23 हजार शेयर होल्डर बनाए तीन हजार वेटिंग में डाल दिए और शेयर होल्डर का पैसा ब्याज पर चलाना शुरू किया जो फ्लैट रेट से दो शेयर होल्डर के हस्ताक्षर और 12 कोरे चेक लेकर दिया जाता , कोरे चेक कम्पनी में रखे रहते और किस्त नगद ली जाती , लोन कोई नही भर पाता तो उसके कोरे चेक पर प्रकाश स्मृति कम्पनी दिनांक , कम्पनी का नाम , ब्याज सहित राशि भरती और शेयर होल्डर के खाते से चेक बाउंस करके न्यायालय को झूठ बोलती की यह चेक उसे शेयर होल्डर ने दिया है , न्यायालय को कम्पनी बोलती की यह चेक उसे शेयर होल्डर ने दिया है जबकि वह चेक कम्पनी को बेचारे गरीब ने दिया ही नही , प्रकाश स्मृति कम्पनी ने न्यायालय को गुमराह कर शेयर होल्डर को जेल की सजा बड़वानी के शेयर होल्डर को करवा दी ! आदरणीय रजिस्ट्रार महोदय , इन तीनों कम्पनी के माध्यम से गरीबों को धोखा दिया गया है और कम्पनी ने सरकार और प्रशासन को भी बड़ा धोखा दिया है , खरगोन पुलिस विभाग द्वारा जब कम्पनी के बयान लिए तो कम्पनी ने पुलिस को भी झूठा बयान दिया की हमने 25 हजार पर्चे स्वर्गीय प्रकाश चंद्र महाजन फोटो वाले नही दिए किसी को भी !
इस प्रकार पुलिस प्रशासन को भी कम्पनी ने गुमराह किया है , शेयर होल्डर को रविशंकर महाजन की बेटी आशु ने यह समझाया है की आपके खाते माइनस में चले गए है आप कम्पनी को पैसा दो क्युकी लोग बहुत अधिक मर गए , श्रीमान जी रविशंकर महाजन की बेटी आशु महाजन सी ए है और इस सी ए ने मेरा मोबाइल छीनने की कोशिश की क्युकी मैं कम्पनी की बैठक का वीडियो बना रहा था !
मान्यवर , मेरा आपसे निवेदन है की कम्पनी अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है 65 वर्षो की आयु में मेरे बेटे को दस लाख 40 हजार रुपए देने वाली कंपनी ने तो बयान पुलिस ने दे दिए की हमने कोई पर्चा जनता को नही दिया इसलिए आप इन दोनो कम्पनी के रजिस्ट्रेशन निरस्त करे। इस सरकारी शिक्षक रवि ने एक एक लाख के जो 100 शेयर होल्डर बनाए उन्हे भी मूर्ख बनाया गया , बहुत बड़ा मामला है साहेब आप इसकी गंभीरता को समझे और खरगोन आए दोनो कम्पनी के शेयर होल्डर को बुलाकर रूबरू उनसे बात करे !
यही विनय
संतोष गुप्ता
गुरुद्वारा पथ
खरगोन
मोबाइल – 98262- 29657

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !

[the_ad id='14896']

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !