ये है …खरगोन के कलेक्टर कर्मवीर जी शर्मा ….
गोगावा महू मांडली की 20 करोड़ की शासकीय कृषि भूमी को बिक्री करने वाले पटवारी कमल पटेल के विरुद्ध एफ आई आर के आदेश से पश्चिम निमाड़ जिले की जनता और प्रबुद्ध वर्ग बहुत खुश हुआ है और गरीब को देने वाली कृषि जो सरकार ने उसे दी किंतु सरकार के ही एक उस नुमाइंदे ने जिसे सरकार ने पटवारी की नोकरी दी , उसे तनख़ा दी किंतु पटवारी ने अपनी ही उस सरकार के साथ गद्दारी की जिसने उसे पैसा दिया और पद दिया ! जिले के सारे नागरिकों में आज खरगोन के कलेक्टर श्री कर्मवीर जी शर्मा चर्चा का विषय बने हुए है , जनता चाहती है की खरगोन में ऐसे अनेक कार्य गलत हुए है और गरीबों का शोषण हुआ है जिसमे आज से तीस वर्षों पूर्व खरगोन के सरकारी शिक्षक रवि शंकर महाजन ने जिले के गरीब , किसान , मजदूर और छोटे व्यापारी से पैसा लिया , उनसे कोरे चेक लिए , उनसे लेट किस्त के 250 रुपए लिए , उन्हे 138 धारा में जेल करवा दी , एक और तंजीम ए जरखेज कम्पनी बनाकर गरीबों को मुसलमानों से डराया गया , जाकिर शेख मुसलमान मेनेजर बनाया गया , रत्न ज्योतिषी बसंत सोनी के भाई कुशल सोनी ने गरीबों की रजिस्ट्री अंग्रेजी में की , दिल्ली कार्पोरेट मंत्रालय से ग्वालियर का कम्पनी एक्ट का रजिस्ट्रेशन नंबर वही किंतु मुस्लिम नाम बदला गया , नाम प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन रखा गया , गरीबों से पितृ के नाम वृक्ष लगाने की 500 रुपए की हजारों रसीद बनाई गई , जमीन बिक्री , मकान बिक्री में फिर घोटाले किए गए , कम्पनी एक्ट के 100 प्रतिशत लाभांश धार्मिक कार्यों में खर्च के नियम की धज्जियां उड़ाई गई ! इंदौर की प्रकाश स्मृति की एक प्रापर्टी की बिक्री के नंबर दो के 52 लाख सरकारी शिक्षक रवि शंकर महाजन ने ही रख लिए ! सरकार से एक लाख रुपए तनख़ा लेने वाला सरकारी शिक्षक तीन कंपनियों का मास्टर माइंड है इसकी शिकायत पी एम ओ से सी एम हेल्प लाइन में आई है , मेरा विशेष निवेदन है कलेक्टर श्री कर्मवीर जी शर्मा से वे इस मामले में भी ठोस कार्यवाही की तैयारी करे ! संतोष न्यूज खरगोन ! मोबाइल – 98262- 29657