पांच करोड़ का चंदा और सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की तीन कम्पनी !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

खरगोन – *क्या सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन ने भारतीय जनता पार्टी को पांच करोड़ रुपए का चंदा दिया ?*
◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾
खरगोन – देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जब इलेक्ट्राल बांड के बारे में मीडिया को अपना बयान दिया था तो अमित शाह ने कहा था जो काम दो नंबर में भारत की राजनीति में आजादी के बाद होता रहा है उसी चंदे वाले काम को एक नंबर में करने का एक बड़ा प्रयास भारतीय जनता पार्टी ने किया था , जिसमे उद्योगपति , कम्पनी पहले अपनी बेलेंस शीट में पैसा लाती है फिर बैंक में जमा करती है , बैंक बांड बेचती है फिर राजनीतिक पार्टी उन बांड को भुनाकर अपनी बेलेंस शीट में जमा करती है , व्यवस्था बहुत अच्छी थी , विश्व के अनेक देशों में ऐसा होता ही था , किंतु कांग्रेस को यह व्यवस्था पसंद इसलिए नही आई क्युकी इसमें काम एक नंबर में करना होता था , दो नंबर का अपार पैसा एक नंबर में करने में अनेक समस्या थी , उनके वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट का सहारा लिया और बीजेपी की एक अच्छी पहल पर अनेक समस्या आ गई , खरगोन शहर के एक कट्टर संघ के बहुत पुराने कार्यकर्ता से संतोष न्यूज को बहुत पहले खबर मिली थी , किंतु अभी और वे स्टूडियो आए थे और उन्होंने पुनः जानकारी दी की रविशंकर महाजन ने बीजेपी को पांच करोड़ का डोनेशन दिया है !
पी एम ओ और सी एम हेल्प लाइन एक कम्पनी है जिसमे आपकी शिकायत दर्ज होती है किंतु कम्पनी कार्यवाही नही करती है , कार्यवाही तो संबंधित विभाग ही करता है , खरबों रूपयो की जमीनें और करोड़ो रूपयो की नगदी का प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन का मामला पश्चिम निमाड़ जिले के गरीबों , किसानो , मजदूरों और छोटे व्यापारियों का है , नीच और धूर्त सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन के पास आज की तारीख में पैसा है जमीनें है , सबसे बड़ी बात सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की कोई भी पूंजी तीनो कम्पनी में नही लगी जबकि रवि ने अपनी मां के नाम प्रकाश स्मृति कम्पनी के 21 हजार शेयर कर लिए है , गंगा बाई महाजन सरकार से पेंशन ले रही है , रविशंकर महाजन एक लाख रुपए 25 दिन के सरकार से हायर सेकेंड्री स्कूल क्रमांक दो के गणित के यू डी टी बतौर ले रहा है , संतोष न्यूज के माध्यम से दो वर्षो से पी एम ओ और सी एम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज के बावजूद , भोपाल के ई ओ डब्ल्यू में शिकायत दर्ज के बावजूद प्रकाश स्मृति कम्पनी पर कोई कार्यवाही अभी तक नही होना यह बताता है की परदे के पीछे नीच और धूर्त सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की कोई मदद अवश्य कर रहा है , मदद जब ही करेगा कोई भी जब उसका कुछ लाभ होगा , खरबों रूपयो की जमीनों के मामले में पांच करोड़ का डोनेशन हो सकता है संभव है , अभी संतोष न्यूज इसकी पूरी पुष्टि नहीं करता है किंतु दो वर्षो में संतोष न्यूज को एस डी ओ पी कार्यालय से दबाव बनाना की आप अपनी शिकायत वापस ले लो , एडिशनल ए एस पी द्वारा अपने आफिस में बुलाकर संतोष न्यूज के संपादक को सीधे कहना की शिकायत वापस ले लो तो मैं रविशंकर पर एफ आई आर दर्ज कर लूंगा , ठाकुर का बच्चा हू , मैं रिटायर्ड होने वाला हू ! कांग्रेस और बीजेपी के नेता ने आज तक इतने बड़े मामले को कभी भी पिछले दो वर्षो में गंभीरता से नहीं लिया , जबकि कम्पनी ने पश्चिम निमाड़ जिले के गरीबों , किसानो , मजदूरों और छोटे व्यापारियों से पैसा और जमीनें ली है , कम्पनी में सारे सात डायरेक्टर बीजेपी की विचारधारा के है इसलिए संतोष न्यूज के कार्यालय में मिली जानकारी सत्य भी हो सकती है , भारतीय राजनीति में नेताओ या पार्टी को चंदा देकर अपना हित साधने के अनेकों उदाहरण है , किंतु ऐसे में जब राज्य और केंद्र में बीजेपी की सरकार हो तब समाज की इस गंदगी की सफाई केसे की जाय एक अहम प्रश्न है ….जब गरीब , किसान , मजदूर और छोटे व्यापारी के हित की बात की शिकायत का हल पी एम ओ , सी एम हेल्प लाइन और भोपाल का ई ओ डब्ल्यू भी नही कर पाए और कम्पनी के रणजीत सिंह डंडीर शिकायत करने वाले तीन लोगो के विरुद्ध कोर्ट में तीन करोड़ का मानहानि का मुकदमा ठोक दे , नीच और धूर्त सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन अपनी कम्पनी की वार्षिक बैठक में बीजेपी की पूर्व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को बुलाए , बीजेपी और संघ के मोहन जायसवाल को बुलाए , बीजेपी के प्रवक्ता प्रकाश भावसार को बुलाए और फिर शिकायत कर्ता संतोष न्यूज के संपादक के पूर्व ऋण के बारे में जो उन्होंने चुका दिया उसकी जानकारी को एक बैनर बनाकर वार्षिक मीटिंग में लगाकर कम्पनी के सदस्यो को बताए , बैनर में संतोष न्यूज के संपादक के पुत्र , उनके जीजा , उनकी बहन और उनकी भांजी का भी जिक्र करके दो परिवारों के बारे में बैनर लगाकर उस कम्पनी में लगा दिया जाय जिसकी शिकायत इन सब ने सरकार से की हो ! दो वर्षो से बीजेपी सरकार द्वारा खरबों रुपए के इस बड़े कांड पर कार्यवाही न करके संकेत दिया है कुछ तो गड़बड़ है …छत्तीसगढ़ में पुस्तकों के पहाड़ के ढेर को आजतक चैनल में सुधीर चौधरी ने बताकर छत्तीसगढ़ बीजेपी की वास्तविकता को उजागर कर दिया की भारतीय जनता पार्टी में भ्रष्टाचार बहुत बड़े लेवल पर बढ़ते जा रहा है और बीजेपी के पी एम नरेंद्र मोदी के ईमानदार नेता की नकल कोई करने की तैयार नही है .. सूत्रों द्वारा प्राप्त पांच करोड़ के चंदे की जानकारी कितनी सही है आओ इसका पता लगाए ! संतोष न्यूज खरगोन !

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !

[the_ad id='14896']

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !