Download Our App

पूर्व कांग्रेस विधायक रवि जोशी बोले अरे संतोष भाई पहली बार तुम्हारे हाथ बिना मोबाइल के दिखाई दिए मुझे !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

खरगोन – कृष्णा रिसोर्ट में शहर की एक ऐसी शक्सियत परिवार की गहमा गहमी थी जिस परिवार ने अपना पूरा जीवन समाज और नगर को अपने व्यापार के माध्यम से पिछले पचास वर्षों से अधिक से सेवा दी ! शक्ति डेयरी खरगोन शहर के जन जन में प्रसिद्ध एक ऐसा नाम जिन्होंने डेयरी के उच्चतम मापदंड को अपनाकर अपनी साख नगर में बनाई , श्री रमेशचंद्र जी घोड़े जी की सोच बहुत उदार थी , संगीत और भक्ति से जुड़े वकील साहेब खरगोन के श्री जंबू ब्राम्हण समाज के उच्च पदों पर रहे , श्री रमेशचंद्र घोड़े का असमय जाना पूरे खरगोन के लिए बहुत बड़ा क्षति कारक रहा , किंतु प्रसन्नता इस बात की रही की उनके बेटे अश्विन ने होटल सोयास जैसा विशाल होटल नगर को सौगात देकर अपने पापा के कार्य को जारी रखा , यही नहीं वकील साहेब की तीसरी पीढ़ी भी अब इसी कार्य में रुचि लेकर नगर को एक श्रेष्ठ होटल की सुविधा प्रदान कर रही है , अश्विनी जी के बेटे अभिजीत की शादी नगर के कृष्णा रिसोर्ट में संपन्न हुई , संगीत के सभी श्री रमेश चंद्र जी घोड़े के स्नेही भी अभिजीत को आशीर्वाद देने पधारे , श्री गणेश तारे , श्री महेश परसाई , श्री कैलाश परसाई , श्री अजय परसाई और मैं संतोष गुप्ता और भी संगीत प्रेमी सब मिले और चिरंजीव अभिजीत को आशीर्वाद दिया , मैं जब घर आ रहा था तो कृष्णा रिसोर्ट में ही पूर्व विधायक रवि जोशी , भाभी जी से मुलाकात हुई तो रवि भाई तपाक से बोले अरे संतोष भाई मेने पहली बार तुम्हारे इस तरह खाली हाथ देखे जब भी तुमसे मिला हू तुम्हारे हाथो में मोबाइल ही रहता है , उनके साथ नगर के प्रख्यात प्रापर्टी ब्रोकर्स प्रताप आवले जी और अन्य साथी थे , उन्होंने रवि भाई को जानकारी दी की संतोष भैय्या यू वी मशीन लाए है , मेने रवि भैय्या से कहा , हा भैय्या अभी ट्रायल चल रही है आप सभी को मुझे बुलाना है ! बंधुओ , इस बारे में कोई दो राय नहीं हो सकती की खरगोन में रवि जोशी ही विधायक होना चाहिए , एक अच्छे नेता के सारे गुण रवि भाई में है , भारतीय जनता पार्टी खरगोन में एक भी अच्छा नेता नही है इसलिए या तो भारतीय जनता पार्टी अच्छे नेता को अवसर दे या भविष्य में विधायक सीट खोने को तैयार रहे अगली बार फिर रवि जोशी को विधायक बनना ही है ! संतोष न्यूज खरगोन !

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !

[the_ad id='14896']

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !