प्रकाश स्मृति व्याख्यानमाला में गुजरात के हितेश जानी का व्याख्यान संपन्न हुआ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

खरगोन – प्रकाश स्मृति कम्पनी जो लगभग तीस वर्ष पुरानी कम्पनी है , कम्पनी के साथ दो और कम्पनी बनाई गई जिनके नाम तंजीम ए जरखेज और प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन है , बीते लगभग 14 माह में कम्पनी की शिकायते भारत सरकार के पी एम ओ , मध्यप्रदेश की सी एम हेल्प लाइन में दर्ज है , नगर और ग्राम के अनेक गरीब कम्पनी के सदस्यो की भी अनेक शिकायते पुलिस , एस पी और कलेक्टर के पास दर्ज है , चुकी कम्पनी ग्वालियर से कम्पनी एक्ट में दर्ज है और कम्पनी का 100 प्रतिशत लाभ धर्मार्थ कार्यों में ही खर्च करना होगा ऐसा कम्पनी एक्ट में उल्लेख है इसीलिए कम्पनी के लाभ को व्याख्यानमाला के रूप में कम्पनी 25 वे बार आयोजित कर रही है , व्याख्यानमाला के दूसरे दिन प्रकाश स्मृति कम्पनी ने गुजरात के जामनगर से श्री हितेश जानी को आमंत्रित किया और खरगोन के सर्किट हाउस के सामने पी एच ई ग्राउंड पर आयोजित किया गया , हितेश जानी जी ने लेप टाप पर एक बड़ी एल ई डी के माध्यम से बहुत ही सरल शब्दों के माध्यम से गौविज्ञान को अर्थ , आरोग्य और आध्यात्म को समझाया ! हमारी जीवन शैली अणु बम बन गई है , हम खुद अणु बम बन गए है , हम कभी भी मर सकते है , विकास का माडल एम्स नही है ! हितेश जानी ने अपने लेप टाप से एल ई डी पर एक चित्र बताया , एल ई डी पर उपस्थित सभी लोगो ने देखा , तस्वीर पीछे से ली गई थी , दो बहुत मोटी महिला की तस्वीर थी , हितेश जी ने कहा बताइए इसमें कौन मां है और कौन बेटी ? मोटापा बढ़ने का कारण माइक्रो ओवन को बताया , कार्न कभी मीठा नही होता , हितेश जानी ने कहा यह मेरी जिम्मेदारी है की मैं आपको सही बात बताऊं , उन्होंने कहा इस प्रकाश स्मृति के प्रकाश से आपका अंधकार कम करू ! मोबाइल को झुककर देखना आपकी सर वाइकल रीड के लिए नुकसान दायक है ! स्ट्रेस उसे कहते है जब पत्नी गर्भ से होती है , टेंशन जब होती है जब गर्ल फ्रेंड पेगनेट हो जाती है और पैनिक जब होता है जब पत्नी और गर्ल फ्रेंड दोनो गर्भ से हो जाती है ! अर्जुन और श्रीकृष्ण हम है , मेरी शरण में आ आखिर में तय हुआ , हितेश जी ने बहुत सही श्लोक संस्कृत में उच्चारण किए ! आप अपने शरीर का ध्यान रखो यह आप का नैतिक कर्तव्य है , स्वस्थ रहना यही मूल है ! लोक आयुर्वेद की बात प्रकाश स्मृति संस्थान में मैं कह रहा हू ! गाय को केसे समझे यह मैं आपको बताऊंगा ! गाय विश्व की माता है यह हमे उस समय बताया था जब यूरोप नही था ! गाय हमारी रक्षा करती है यह समझना है ! गाय रक्षा केसे करती है यह रिसर्च किया है यह शोध किया है , गाय का गोमूत्र चिकित्सा के लिए है और उसका दूध हमारे स्वास्थ के लिए है , स्लाटर हाउस जैन और महाजन के है और काटने वाला मुसलमान है ! धेनुवान शब्द से धनवान बना है ! पहले गाय की संख्या से डिग्री दी जाती है , एक नंद के पास 9 लाख गाय ऐसे 14 नंद से एक गोकुल बनता था , यह सब आन पेपर लिखा हुआ है ! कृष्ण भगवान ने 11 साल के बाद गोकुल छोड़ दिया था , इतनी गायों को केसे पालते थे , दूध बेच नही सकते , गाय बेच नही सकते , गाय दान कर सकते थे , दूध का जीवन 6 घंटे का है , यूरोप के कई देश ठंडे है तो क्या वहा दूध खराब नही होता , इसलिए दूध से दही बनाया उसका जीवन 12 घंटे हो गया , मख्खन का जीवन ढाई दिन का होता है ! भगवान कृष्ण ने ललित राग बंसी पर बजाकर दूध बढ़ाया , भगवान कृष्ण की बंसी का राग ललित राग हमने गाय को गुजरात में सुनाया तो वास्तव में दूध बढ़ गया , कृष्ण भगवान चप्पल नही पहनते थे गाय को चराने में ,बीस लाख का सांड बिकता है गुजरात में , हमारा साम्राज्य बहुत बड़ा था और हम यूरोप में घी बेचते थे और सोना , चांदी खरीदते थे ! यूरोप में गाय नहीं थी आज भी नही है ! 1890 में हमारा जी डी पी बहुत बड़ा था , भारत में सोना उत्पन्न नही होता था , सोना अफ्रीका और अमेरिका में होता था , गाय के दूध और घी में 65 प्रतिशत केंसर से लडने की ताकत देता है ! गाय के दूध और घी खाने से कैंसर नही होता ! बुद्धि बढ़ती है गाय के घी से ! दूध में गाय का घी मिलाकर पीने से याददाश्त मजबूत होती है , नींद नहीं आती हो तो भेस का दूध पियो ! मंद बुद्धि को भी हमारे रिसर्च सेंटर ने ठीक किया ! जामनगर की प्रोफेसर की बेटी को हम ठीक किया जिसके परिवार में सात डाक्टर थे उसे हमने पंच गव्य से ठीक किया , वह कृष्णा आज बिल्कुल ठीक है हारमोनियम बजाती है , कालेज में पढ़ रही है ! मिक्स ज्यूस ने विटामिन ज्यादा वाला फल का ही फायदा मिलेगा अन्य का नही ! पंच गव्य में ऐसा नहीं है ये पंच गव्य अदभुत है ! गाय के घी में कोलेस्ट्रॉल को कम करने की ताकत है जो आपके हार्ट के लिए अच्छा है , गाय के घी से वजन नही बढ़ता ! गर्भ में बच्चा होता है तो मां को गाय का घी और दूध देना चाहिए ! बुद्धि छठे माह में आती है और देशी गाय के घी से आती है ! गाय का दूध सम्पूर्ण आहार है , जर्सी गाय का दूध और घी नुकसान दायक है ! गाय का दूध अमृत है ! 24 देशों में गाय नहीं है , हमारा ज्ञान हमसे बिछूड़ चुका है ! गाय का दूध जानवर और इंसान के लिए अमृत है , गाय स्वर्ग से आई है , समुद्र मंथन से निकली है ! जर्सी के दूध में प्राब्लम है जो आपके शरीर को बिगाड़ सकती है ! अमूल कम्पनी गुजरात के दूध को हितेश जी ने कहा नही पीना चाहिए क्युकी वह दूध जर्सी गाय का है , गाय की रचना जो है उसे लगभग 15 एकड़ की जमीन चाहिए तब ही गौ शाला बनाए ! गर्भ संस्कार की हमने रिसर्च की , तीसरे माह में मक्खन बाद में , दूध , घी देकर बच्चे को गर्भ को बुद्धिमान बनाया जा सकता है ! आप मेरी वेब साइट पर सब देख सकते है , राजा दशरथ जी को संतान नहीं हुई तो गाय के घी से हुई ! मैं नवरात्रि में मौन रखता हू , दिलीप राजा को भी डायबिटीज था उसके कारण वे सेक्स नहीं कर पाते , शुक्राणु नही बनते थे उनके , उन्हे गाय के साथ एक 11 किलोमीटर चलाया , गाय का गौ मूत्र पान किया , गाय की सेवा की ओर दिलीप के रघु पुत्र हुए !72 प्रकार की वेक्सीन देते है हम बच्चो को , यह सब वेक्सीन की मार्केटिंग है ! पुष्य नक्षत्र में गाय से उपचार हमने किया ! मेरी यूनिवर्सिटी की ताकत गाय है ! वेक्सीन बेचने के लिए विदेशी डराते है ! बहुत खतरनाक खेल है साब ! कोविड में मैं बैठा नही रहा , डबल्यू एच ओ ने खूब डराया , 50 बेड का पंच गव्य से मेने कोविड़ पर विजय पाई ! कोई भी हमारे यहां कोवीड से नही मरा ! गाय ने बचाया , सारा विश्व हार गया हम जीत गए , भारत जाग उठा , डबल्यू एच ओ हार गया ! वृषभ यानी नंदी ! जो सामान्य जन को जोड़े वह महाजन है ! आपने केसे 20 हजार लोगो को जोड़ा ? आप गाय की सेवा करे आपका खूब भला होगा ! रिसर्च करो ! बाबा रामदेव जी ने मेरे रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया हमने बेस्ट खाया , गाय को हमने वेस्ट दिया किंतु गाय ने हमको बेस्ट दिया ! संस्कार और साइंस दोनो जरूरी है ! गाय पालो या गाय का दूध लो ! रिसर्च में आप हमारे साथ आ सकते है , आपको न्योता देता हु आप गुजरात आइए , आप मेरी वेब साइट पर आइए , मेने मोदी जी के साथ 14 वर्ष कार्य किया ! भारत माता की जय ! गौ माता की जय !

बंधुओ इस प्रकार एक शानदार आयोजन संपन्न हुआ प्रकाश स्मृति कम्पनी के दूसरे दिन की व्याख्यानमाला का , आभार हुआ , शाल श्रीफल से सम्मान हुआ , समूह चित्र हुआ ! मेने प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन कम्पनी के अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह डंडीर को सफल आयोजन की ओर प्रकाश स्मृति कम्पनी के डायरेक्टर रवि शंकर महाजन को भी बधाई दी ! कार्यक्रम में श्री परसराम जी चौहान , श्री नन्नू महाराज जी परसाई , प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन के वकील श्री श्याम भटौरे , पत्रकार मनोज रघुवंशी , संजय जी पाराशर , ज्योतिष बसंत सोनी , कवि चौरे जी , गायत्री मंदिर के संतोष जी पाटीदार और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ! संतोष न्यूज के संपादक संतोष गुप्ता की रिपोर्ट ! मोबाइल – 98262- 29657

 

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !

[the_ad id='14896']

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !