सी एम हेल्प लाइन में भोपाल बात की स्वतंत्र पत्रकार संतोष गुप्ता ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

खरगोन – *सी एम हेल्प लाइन भोपाल बात की स्वतंत्र पत्रकार संतोष गुप्ता*
खरगोन – सी एम हेल्प लाइन में प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज कम्पनी और प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन कम्पनी की 6 नवंबर को पी एम ओ भारत सरकार से दर्ज शिकायत सी एम हेल्प लाइन में में आई , आज 11 अगस्त हो गई !
मित्रो , आप को यह बात मालूम होनी चाहिए की सी एम हेल्प लाइन को एक कम्पनी चलाती है बदले में उसे करोड़ो रूपयो का पेमेंट सरकार देती है , सरकार के पास जो पैसा आता है वह हमारे टैक्स से आता है , बंधुओ अब आप बताओ भारतीय जनता पार्टी के श्री नरेंद्र जी मोदी देश में सिक्स जी नेट सेवा की बात करते है और मध्यप्रदेश में सी एम हेल्प लाइन का निराकरण 11 माह में भी नही हो रहा , मित्रो इससे अपराध को , अपराधी को बल मिलता है की कुछ नही होता देश और प्रदेश में गलत काम करते रहो , दूसरी ओर शिकायत करने वाले के हौसले पस्त होते है की यदि आपने अमीरों की शिकायत की तो कुछ नही होगा !
खरगोन का सरकारी शिक्षक रवि शंकर आज अरबों की जमीनों की कम्पनी का डायरेक्टर है
खरगोन का भारतीय जनता पार्टी का नेता रणजीत सिंह डंडीर आज अरबों की जमीनों का अध्यक्ष है …
भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश की सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी चौहान जी ने यदि इस ग्वालियर से पंजीकृत कम्पनी एक्ट की तीनो कम्पनी की फाइल ई ओ डब्ल्यू से ईमानदारी से जांच करवा दी तो खरगोन के वकील श्री सुधीर जी कुलकर्णी जी कहते है कानून के मुताबिक तीनो कम्पनी के सभी डायरेक्टर को जेल जाना ही होगा !
पश्चिम निमाड़ जिले के 9 कर्मचारी कम्पनी में पिछले 27 वर्षो से थे , डायरेक्टर रवि शंकर ने धर्म निभाया और सभी को कम्पनी से निकाल दिया , कोई 50 साल का , कोई 55 साल का …
मेरा दावा है इन्ही 9 परिवारों की बद्दुआ लगी प्रकाश स्मृति कम्पनी को , 90 हजार की नोकरी को लात मारके विक्रम चौहान ने प्रकाश स्मृति के मेनेजर पद से इस्तीफा दिया क्योंकि पिछले पांच साल से विक्रम और रवि शंकर के बीच विवाद इस बात का चल रहा था की रवि कम्पनी बंद करना चाहता था विक्रम जी का कहना था हमने गरीब लोगो से वादा किया है हमने उनके साथ धोका नही करना चाहिए , आखिर एक ईमानदार मेनेजर विक्रम चौहान को बेईमानी की कंपनी से दूर होना पड़ा !
मित्रो , पूरे पश्चिम निमाड़ जिले में तीनो कम्पनी की चर्चा है और आम आदमी अब समझ भी गया है की भारतीय जनता पार्टी के कम्पनी में लोग होने से कार्यवाही की स्पीड बहुत स्लो है वरना तो थूक के विडियो पर शिवराज जी बुलडोजर चला देते है , जनता तीनो कम्पनी के खिलाफ जल्दी कार्यवाही के पक्ष में है !
संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट !✍️

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !

[the_ad id='14896']

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !