Download Our App

केरी केचर वर्क अब खरगोन में , साढ़े चार टन की यू वी मशीन और ढाई टन की लेज़र मशीन से युवा सिनेमेटोग्राफर हर्षल ने बनाई केरी केचर एक्रेलिक गिफ्ट आइटम !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

खरगोन – 1988 से खरगोन शहर की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में सेवा करने वाले प्रभुकुंज गुप्ता परिवार के हर्षल , केरी कैप्चर आइटम बनाकर बेहद खुश है , नगर को बेहद उच्च स्तर का फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी देने वाले हर्षल , हितेश और अंकित ने पिछले दिनों खरगोन जिले को यू वी मशीन और लेजर मशीन की सौगात दी है , कलात्मक कार्य करने में संपूर्ण पश्चिम निमाड़ जिले में संतोष स्टूडियो अग्रणी है ! गुजरात से आई मशीनों से नित नए प्रयोग कर रहे है हर्षल , देखिए यू ट्यूब चैनल पर उन्होंने केरी कैप्चर गिफ्ट आइटम कैसी बनाई है ? संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट !https://youtube.com/shorts/WUncLSVgBP8?si=u9LtgsCHsxyU25Ei

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !

[the_ad id='14896']

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !