Download Our App

खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने रेत माफिया पर किया 72 लाख का जुर्माना !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

*रेत का अवैध खनन करने का मामला*
◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾
*कलेक्टर ने कन्हैया पिता रामलाल कहार पर लगाया 72 लाख रुपए का जुर्माना*
◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾
*कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने महेश्वर तहसील के ग्राम जलकोठी निवासी कन्हैया पिता रामलाल कहार पर शासकीय चरनोई मंद की भूमि से रेत का अवैध उत्खनन करने पर 72 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।*
*जिला खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि 17 फरवरी 2020 को ग्राम जलकोठी में शासकीय चरनोई भूमि से 960 घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन किया जाना पाया गया था। जिस पर अवैध उत्खनन में लगी पोकलेन मशीन को जब्त कर कन्हैया पिता रामलाल कहार के विरुद्ध खनिज अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया गया था । इस प्रकरण की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात कलेक्टर द्वारा कन्हैया पिता रामलाल कहार पर 72 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।*
*संतोष न्यूज खरगोन से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट*
◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !

[the_ad id='14896']

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !