Download Our App

खरगोन के पत्रकार वारिस खान पर पैसे मांगने का आरोप !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

खरगोन – खरगोन के पत्रकार वारिस खान पर पैसे मांगने का आरोप खंडवा और खरगोन के कुछ लोगो ने लगाया है , पत्रकार द्वारा पैसे मांगने वाली बात कोई बहुत आश्चर्य की नही है , पत्रकार की आमदनी आखिर कहा से होती है , पत्रकार घर केसे चलाएगा , इसलिए जो भी गलत कार्य करते है उनकी जानकारी अखबार , मीडिया में नही आए उसके बदले में खबर प्रकाशित करने वालो को कुछ पैसा दे दिया जाता है ताकि खबर ना छपे इस प्रकार प्रशासन और आम आदमी गलत कार्य करने से नही डरता , वारिस खान खरगोन के आर के वीडियो फर्म पर वीडियो मिक्सिंग , फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करता था , बाद में वारिस ने वहा से काम छोड़ दिया , फिर वारिस अपना निजी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कार्य करने लगा , बैंक से लोन लिया , डिफाल्टर हो गया , कर्ज के जाल में फस गया , फिर बाद में वारिस न्यूज लाइन में आया और एस डब्ल्यू 24 से जुड़ा और एक न्यूज स्टूडियो शुरू कर दिया , वारिस की अंदरूनी रिपोर्ट अच्छी बिल्कुल नही थी , लडकियो से संबंध , दादागिरी , पैसे की मांग की खबरे आम नागरिकों में होती रहती थी , वारिस पर पैसे मांगने का आरोप यदि सिद्ध हो जाता है तो वारिस जेसे पत्रकार खरगोन शहर की पत्रकारिता में दाग लगा देंगे ! आज देश और समाज को ईमानदार पत्रकारों की आवश्यकता है ! प्रशासन और सरकार पत्रकारों के जीवन व्यापन की समस्या के बारे में सोचें उनकी आर्थिक मदद पत्रकार को गलत राह से बचा सकती है ! संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट !

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !

[the_ad id='14896']

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !