*खरगोन – देव गुराडिया की कुलदेवी *आशापूर्णा महारानी माता के नए मंदिर में प्रवेश के अवसर पर खरगोन शहर के पालीवाल समाज की मीटिंग* *नगर के प्रख्यात दंत विशेषज्ञ डाक्टर जे सी पालीवाल जी के निवास पर सम्पन्न हुई !*
*मीटिंग में सर्व सम्मति से तय हुआ* *की* *खरगोन पालीवाल समाज द्वारा एकत्रित राशि से कुलदेवी आशापूर्णा महारानी देवी की स्वर्ण नथनी खरीद कर सभी समाजजन एक साथ आशा पूर्णा धाम जाएंगे और समिति को भेट करेंगे*!
*मीटिंग में खरगोन पालीवाल समाज के अध्यक्ष अशोक पालीवाल सहित दिलीप पालीवाल , संतोष गुप्ता , महेंद्र पालीवाल , अरुण पालीवाल , अनिल पालीवाल , अशोक जी मेहता , डाक्टर जे सी पालीवाल , गौरव पालीवाल , कमल गुप्ता , चंद्रकांत गुप्ता , पारस पालीवाल महिला मंडल की अध्यक्ष अलका पालीवाल , किरण गुप्ता , वंदना मेहता , सुनीता पालीवाल , रक्षा पालीवाल , मोना पालीवाल , ज्योति पालीवाल , ज्योति गुप्ता , अंजू पालीवाल , माया पालीवाल , राखी गुप्ता , आरती गुप्ता , प्रिया पालीवाल उपस्थित थे*
*डाक्टर जे सी पालीवाल ने कहा खरगोन पालीवाल समाज एक जुट होकर कुलदेवी आशापूर्णा के द्वार पहुंचेगा , अलका पालीवाल ने कहा खरगोन पालीवाल समाज की ओर से पवित्र जल कलश भी भेजा जाएगा जिसकी जिम्मेदारी कमल गुप्ता और श्रीमती आरती गुप्ता ने ली है*
*खरगोन से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट*✍️
खरगोन पालीवाल समाज सोने की नथनी कुलदेवी आशापूर्णा महारानी को भेंट करेगा !
Santosh News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[the_ad id='14901']
[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']