खरगोन – एक ऐसा समाज जिसकी संख्या कम है किंतु उसी पालीवाल समाज की युवा शक्ति ने मिलकर तय किया की हम बी सी के माध्यम से मिलेंगे और समाज में युवा शक्ति का संदेश देंगे ! खरगोन पालीवाल समाज के प्रख्यात दंत चिकित्सक डाक्टर जे सी पालीवाल परिवार की बहुरानी कोटा राजस्थान से मध्यप्रदेश के खरगोन शहर आई और बी डी एस की डिग्री के कारण अपने ससुर जी और अपने मिस्टर गौरव के साथ मिलकर नगर के लिए दंत चिकित्सा सेवा में लग गई ! यह बहुरानी डाक्टर मोना पालीवाल की ही पवित्र सोच थी की हम सब मिलकर एक यूथ क्लब बनाए , बी सी का पहला आयोजन नगर के प्रख्यात छायाकार संतोष स्टूडियो के प्रभुकुंज निवास पर सम्पन्न हुआ , और उसी आयोजन में खरगोन पालीवाल यूथ क्लब ने फाग उत्सव मनाने का निश्चय किया ! एक शानदार स्क्रिप्ट के साथ जब नगर के पूरे पालीवाल समाज ने फाग उत्सव का आनंद लिया तो सभी समाजजन बहुत प्रसन्न हुए , फाग उत्सव के आरंभ में भगवान गणेश जी को याद कर कार्यक्रम की शुरुवात हुई , रोहित पालीवाल ने संचालन किया , सभी यूथ शक्ति का नाम पुकारा गया सभी यूथ संगीत की धुन के साथ आगे आए जिसमे गौरव मोना , अंकित निक्की , पारस , रोहित , अभिनव , शुभम , मीनल सभी ने उपस्थित समाजजनों का अभिवादन किया ! समाजजनों को गेम्स खिलाए गए , फाग गीतों पर नृत्य हुआ , नाश्ता हुआ , समाज के वरिष्ठ सदस्य डाक्टर जे सी पालीवाल , अलका पालीवाल , संतोष गुप्ता , किरण गुप्ता , अशोक पालीवाल , दिलीप पालीवाल , अरुण पालीवाल ने खरगोन पालीवाल यूथ क्लब को उनके शानदार आयोजन की खूब खूब बधाईयां प्रेषित की , आभार रोहित पालीवाल ने माना ! संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट !
खरगोन पालीवाल समाज यूथ क्लब ने ऐतिहासिक आयोजन कर संपूर्ण समाज से वाहवाही लूटी !
Santosh News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[the_ad id='14901']
[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']