खरगोन – जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा खरगोन में सात मई को होने वाली चुनावी आम सभा का प्रेस नोट एवं पार्किंग स्थल चार्ट जारी किया ! डाक्टर अनुराधा स्मृति मैदान , प्रहलाद जिनिंग फैक्ट्री , कलेक्टर आफिस के पास पार्किंग , नर्सरी पार्किंग , चावला जी का मैदान , डाइट परिसर पार्किंग , कपास मंडी पार्किंग , बालाजी मार्बल के सामने मैदान , बी के नगर के सामने मैदान , लिंक रोड पार्किंग इस प्रकार दस पार्किंग अलग अलग दिशाओं में बनाए गए है ! खरगोन में हेलीपेड की स्थिति का भी मैप पी आर ओ ने भेजा है !