Download Our App

आगामी 14 सितंबर को मोदीजी मध्यप्रदेश आयेंगे !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

खरगोन –

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज निवास कार्यालय समत्व भवन में माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के 14 सितंबर को सागर जिले के बीना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मंत्री डॉ. Arvind Singh Bhadoria एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

माननीय प्रधानमंत्री जी इस दिन बीना रिफाइनरी परिसर में ₹50 हजार करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले विशाल पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन करेंगे।
संतोष न्यूज खरगोन

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !

[the_ad id='14896']

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !