-
खरगोन – मध्यप्रदेश की जनता को नरेंद्र मोदी जैसा ईमानदार और काम करने वाला नेता चाहिए , मध्यप्रदेश में 18 वर्षो में युवाओं को रोजगार इसलिए नही मिला क्युकी शिवराज ने ऐसे कोई प्रोजेक्ट नही बनाए जिससे युवाओं को काम मिले , सारी योजनाएं गरीबों के लिए किंतु मध्यम वर्ग टैक्स देता है इसलिए उसे कोई फायदा नही , महंगाई के कारण और मध्यप्रदेश में भ्रष्ट नेता और भ्रष्ट तंत्र के कारण जनता बहुत परेशान है , टेकनालाज़ी के कारण छोटे और गरीब लोग परेशान है , भारतीय जनता पार्टी के नेता जमीनों को खरीदने में व्यस्त है , हमारे खरगोन में प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज कम्पनी और प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन कम्पनी ने गरीब , किसान , मजदूर और छोटे छोटे व्यापारियों से 150 रुपए टुकड़ों में लेकर आज कम्पनी के सात डायरेक्टर अरबों की जमीनों के मालिक है , करोड़ो का शानदार कम्पनी ने बिल्डिंग बना लिया है , शानदार महंगा फर्नीचर बनाया है और गरीबों को कोई फायदा नही केवल कम्पनी एक्ट के नाम से भारतीय जनता पार्टी के डायरेक्टर भू माफिया बन गए है ! एक वर्ष तक लिखा गया इन तीनों कम्पनी के बारे में , भारत सरकार के पी एम ओ , मध्यप्रदेश के सी एम हेल्प लाइन और भोपाल के ई ओ डब्ल्यू में कम्पनी की शिकायत दर्ज होने के बाद कम्पनी के डायरेक्टर रवि शंकर महाजन जो सरकारी शिक्षक एक ही स्कूल में 27 साल से है , इस रवि का कोई कुछ नही बिगाड़ पाया , सूत्र बताते है रवि शंकर इन तीनों कम्पनी का मास्टर माइंड है , किंतु रवि शंकर ने इस बार संपादकीय में इंदौर के रमेश मेंदोला का नाम लिखा है और अपनी ताकत बताई है ! इस प्रकार शिवराज से पूरा खरगोन कम्पनी के लगभग 17 हजार परिवार नाराज है और शायद ये अब बी जे पी को वोट नही देंगे क्युकी प्रकाश स्मृति के खिलाफ शिकायत के बाद कार्यवाही क्यों नही की ! संतोष न्यूज खरगोन !98262- 29657
शिवराज से मोह भंग हुआ एम पी वासियों का
Santosh News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[the_ad id='14901']
[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']