- खरगोन – नमस्कार मित्रो !
अभी शांति से स्टूडियो में कुछ देर बैठा ही था , एक मित्र आए और प्रकाश स्मृति कम्पनी के घोटाले की चर्चा भी की , उनके जाने के बाद मेने मोबाइल उठाया तो देखा मेसेज आया और लिखा है आपकी शिकायत का निराकरण कर दिया गया है !
बंधुओ , सिस्टम यू है यदि आप शिकायत से अस्तुष्ट है तो आप नंबर दबा कर शिकायत को पुनः जारी रख सकते है !
बंधुओ , मध्यप्रदेश की सरकार की हालत बहुत खराब है !
मध्यप्रदेश की जनता के साथ पिछले 18 वर्षो की भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्ट कार्यों पर कोई लगाम ही नही रखी !
बंधुओ , आज फिर मेरी सी एम हेल्प लाइन की शिकायत को मेने असंतुष्ट कर पुनः जांच के लिए सौप दिया !
6 नवंबर 22 से आज 28 नवंबर 23
एक साल 22 दिन हो गए किंतु भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार
खरगोन की प्रकाश स्मृति चिटफंड कम्पनी और उसकी सहयोगी दो कम्पनी तंजीम ए जरखेज और प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन कम्पनी पर कोई कार्यवाही इसलिए नही कर पाई क्युकी इस कम्पनी में भारतीय जनता पार्टी के सरकारी शिक्षक रवि शंकर महाजन और रणजीत सिंह डंडीर सम्मिलित है !
तीनो कम्पनी में निमाड़ के गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारियों से पैसा लेकर उन्हे प्रलोभन देकर पैसा ले लिया और जब कुछ देने की बारी आई तो कम्पनी ने हाथ ऊंचे कर दिए !
सी एम हेल्प लाइन में एक वर्ष बाद भी कार्यवाही नही
Santosh News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[the_ad id='14901']
[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']