पश्चिम निमाड़ जिले के युवा और युवतियां संतोष स्टूडियो से जुड़कर व्यवसाय करे !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

खरगोन – पश्चिम निमाड़ जिले में 1988 से फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी की सेवा देने वाले संतोष स्टूडियो के युवा कलाकार हर्षल , हितेश और अंकित ने गुजरात के काठियावाड़ से साढ़े चार टन की यू वी मशीन और ढाई टन की लेज़र मशीन बुलाकर पश्चिम निमाड़ जिले की घर में बैठकर सोशल मीडिया के माध्यम से कार्य करने वाली युवा पीढ़ी के लिए एक रोजगार देने का प्रयास किया है , संतोष स्टूडियो को मेन्यूफेक्चर के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए तीनो युवा प्रतिदिन नए नए आइटम दोनो मशीनों से बना रहे है , तीनो युवा चाहते है पश्चिम निमाड़ जिले के युवा संतोष स्टूडियो के हर्षल गुप्ता से 9977194545 पर चर्चा करे और हमसे जुड़कर वे अपना खुद का नाम से बनाई गई वस्तुएं सोशल मीडिया के माध्यम से बिक्री कर धन अर्जित करे ! संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट !

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !

[the_ad id='14896']

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !