खरगोन – आज से 75 वर्ष पूर्व ग्राम मूलठान में गुप्ता परिवार के निवास पर उत्तराखंड उन दिनों यह उत्तरप्रदेश में था , श्री जागेश्वर जी प्रसाद पंडा और उनके भाई मोहन प्रसाद आते थे , अब प्रभुकुंज गुप्ता परिवार खरगोन पर उनके बेटे रतिराम जी आ रहे जिनकी आयु 72 वर्ष की है , पीतल की एक बड़ी झारी में गंगा जल , प्रसाद , और अन्य वस्तुओ के लेकर आज भी अपने पुराने यजमान के निवास पर जाने की भारत की प्राचीन परंपरा को जीवित रखे है ! उत्तराखंड के टेहरी गडवाल जिले के प्रताप नगर तहसील , खुरमुला गांव जो बद्रीनाथ जी के मंदिर से 150 किलोमीटर है , रतिरामजी और मामराज जी 11 जनवरी को निकले , चितौड़ , विजयपुर , नीमच , प्रतापगढ़ , रतलाम , पेटलाबाद , इंदौर , सनावद , बेडिया , दलाखेड़ी , खामखेड़ा ठीबगांव होते हुए वे खरगोन आए और संतोष स्टूडियो परिवार में गंगा पूजन करवाया , परिवार को आशीर्वाद दिया , सभी ने पंडाजी को चरण वंदन किया और गंगा माता को भाव विभोर होकर वापस सौप दिया अब यह गंगा जल गंगोत्री के पास शिव मंदिर में अर्पित किया जाएगा ! पंडा जी खरगोन के तपस्वी मंदिर में ठहरते है , वहा रघुवंशी समाज की 65 वर्षीय माताजी की खूब तारीफ कर रहे थे पंडा जी , उनकी बेटी लक्ष्मी और बेटा गोपाल भी खूब सेवा करता है पंडा जी की ! संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट ! इस लिंक को जरूर देखिए !https://youtu.be/bFX-eIcJj9U?feature=shared लिंक को प्रेस करे ओपन आएगा उसे पुश करे और वीडियो देखे !