Download Our App

गंगा को घर घर ले जाकर पूजन करवाते है उत्तराखंड के पंडा जी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

 

खरगोन – आज से 75 वर्ष पूर्व ग्राम मूलठान में गुप्ता परिवार के निवास पर उत्तराखंड उन दिनों यह उत्तरप्रदेश में था , श्री जागेश्वर जी प्रसाद पंडा और उनके भाई मोहन प्रसाद आते थे , अब प्रभुकुंज गुप्ता परिवार खरगोन पर उनके बेटे रतिराम जी आ रहे जिनकी आयु 72 वर्ष की है , पीतल की एक बड़ी झारी में गंगा जल , प्रसाद , और अन्य वस्तुओ के लेकर आज भी अपने पुराने यजमान के निवास पर जाने की भारत की प्राचीन परंपरा को जीवित रखे है ! उत्तराखंड के टेहरी गडवाल जिले के प्रताप नगर तहसील , खुरमुला गांव जो बद्रीनाथ जी के मंदिर से 150 किलोमीटर है , रतिरामजी और मामराज जी 11 जनवरी को निकले , चितौड़ , विजयपुर , नीमच , प्रतापगढ़ , रतलाम , पेटलाबाद , इंदौर , सनावद , बेडिया , दलाखेड़ी , खामखेड़ा ठीबगांव होते हुए वे खरगोन आए और संतोष स्टूडियो परिवार में गंगा पूजन करवाया , परिवार को आशीर्वाद दिया , सभी ने पंडाजी को चरण वंदन किया और गंगा माता को भाव विभोर होकर वापस सौप दिया अब यह गंगा जल गंगोत्री के पास शिव मंदिर में अर्पित किया जाएगा ! पंडा जी खरगोन के तपस्वी मंदिर में ठहरते है , वहा रघुवंशी समाज की 65 वर्षीय माताजी की खूब तारीफ कर रहे थे पंडा जी , उनकी बेटी लक्ष्मी और बेटा गोपाल भी खूब सेवा करता है पंडा जी की ! संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट ! इस लिंक को जरूर देखिए !https://youtu.be/bFX-eIcJj9U?feature=shared लिंक को प्रेस करे ओपन आएगा उसे पुश करे और वीडियो देखे !

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !

[the_ad id='14896']

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !