खरगोन – एक सरकारी मास्टर है और एक सहकारी कर्मचारी दोनो पर सरकार और प्रशासन मेहरबान है , दोनो ने मिलकर तीन कम्पनी बनाई , पश्चिम निमाड़ जिले के गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारियों से करोड़ो रुपए और उनकी जमीनें ले ली , तीनो कम्पनी में अरबों की प्रापर्टी और करोड़ो की नगदी के बावजूद तीनो कम्पनी के शेयर होल्डर को कोई लाभ नहीं देकर जो वादा किया वह भी नही दे रहे है इनकी शिकायत खरगोन के अनेक पत्रकारों ने , वकीलों ने , गरीब किसान लोगो ने कलेक्टर , एस पी , सी एम , पी एम ओ में की शिकायत सी एम हेल्प लाइन में पिछले डेढ़ साल से दर्ज है किंतु दोनो घोटालेबाज पर प्रशासन और सरकार कोई कार्यवाही नही कर रहा ! मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से निवेदन है आप विषय की गंभीरता को समझे और तीनो कम्पनी पर कठोर कार्यवाही का आदेश दे ! खरगोन संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट !
पश्चिम निमाड़ खरगोन की जनता असमंजस में ! सरकारी शिक्षक की तीन कम्पनी में अरबों के घोटाले पर क्यों है सरकार मौन , पुलिस प्रशासन कार्यवाही क्यों नही कर रहा ?
Santosh News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[the_ad id='14901']
[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']