Download Our App

गरीब रवि पाल 23 साल को मार डाला खरगोन आबकारी विभाग और खरगोन की जेल पुलिस ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

खरगोन -बंधुओ , देश के प्रधानमंत्री सदेव गरीबों के हित की बात करते है
किंतु खरगोन की भारतीय जनता पार्टी को गरीबों से कोई लेना देना नही
खरगोन में भारतीय जनता पार्टी के रणजीत सिंह डंडीर एक ऐसी कम्पनी के अध्यक्ष है जिसका मुस्लिम नाम उनके हस्ताक्षर से बदला गया , आज पी सी फाउंडेशन के पास 500 एकड़ जमीन गोगावा ब्लाक के डाबरिया ग्राम में है यह जमीन गरीबों की है , मास्टर माइंड भूमाफिया सरकारी शिक्षक रवि शंकर महाजन जो खरगोन के प्रकाश चंद्र महाजन और माता गंगा बाई का कुपुत्र है ….
पिता के नोकरी में रहते शांत होने पर इसकी राज्यपाल ने सीधे खरगोन के हायर सेकेंड्री स्कूल में गणित के यू डी टी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति की गई , आज 27 वर्ष हो गए , भारतीय जनता पार्टी के होने के कारण इस रवि का आजतक कोई माई का लाल ट्रांसफर नहीं करा सका , और इस रवि ने ग्वालियर से तीन कंपनिया अपने सात साथियों के साथ रजिस्टर्ड की ओर गरीबों को खूब बेवकूफ बनाया …
प्रधानमंत्रीजी , आपके पी एम ओ मेने इसकी शिकायत की फिर भी इसका बाल भी बांका नहीं हुआ आखिर उसका क्या राज है , आपके पी एम ओ की शिकायत मध्यप्रदेश के सी एम हेल्प लाइन में 6 नवंबर 22 को दर्ज हुई किंतु रवि के खिलाफ खरगोन पुलिस नतमस्तक है , खरगोन के एस पी श्री धर्मवीर जी अपने पद का धर्म रवि शंकर महाजन के खिलाफ क्यों नही अजमा रहे है जबकि इसी रवि शंकर की कम्पनी प्रकाश स्मृति की शिकायत मेने एस पी साहेब को 12 पेज की दी है , खरगोन की जनता और पश्चिम निमाड़ जिले के गरीब , किसान , मजदूर और छोटे व्यापारी जिनके पैसे से रविशंकर की तीन कम्पनी आज अरबों रुपए की हो गई है , अनेक अनियमितताएं है पिछले 27 साल के तीनो कम्पनी के कारोबार में प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन के माध्यम से अनेक गरीबों से पैसा लिया और उन्हें मूर्ख बनाया , कम्पनी की ढेरो शिकायते कलेक्टर , एस पी के पास है , भोपाल के ई ओ डब्ल्यू के पास प्रकरण दर्ज है किंतु मामला अरबों रुपया का होने से , तीनो कम्पनी में भारतीय जनता पार्टी के लोग होने से खरगोन की भारतीय जनता पार्टी मामले को दबा रही है , खरगोन का पुलिस प्रशासन भी मामले पर सख्ती से कार्यवाही नही कर रहा , खरगोन की कोर्ट भी स्वत संज्ञान नही ले रही जबकि कोर्ट चाहे तो गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए स्वत संज्ञान का अधिकार रखती है , सूत्र बताते है रविशंकर सभी को अपार धन बाट रहा है , 20 नवंबर को कम्पनी की बैठक में गरीबों ने वह नजारा अपनी आंखो से देखा जब रवि करोड़ो की बिल्डिंग जो कम्पनी के गरीब मेंबर के पैसे से बनी , लाखो का फर्नीचर जिसमे ऐ सी और पंखे लगे थे उसी ए सी में रवि शंकर बैठा था और खरगोन की पुलिस ने कम्पनी के गरीब मेंबर को कम्पनी से बाहर खदेड़ दिया , अपराधी रवि अंदर ए सी में बैठा था और ईमानदार गरीब बाहर धूप में अपनी मांग कर रहे थे , पुलिस रवि की नौकर लग रही थी , टी आई रवि के नौकर लग रहे थे , आखिर प्राइवेट कम्पनी के अपराधी जिसकी शिकायत पी एम ओ , जिसकी शिकायत मध्यप्रदेश के सी एम हेल्प लाइन में अभी लंबित है उसकी इतनी भारी भरकम सुरक्षा , आप विश्वास नहीं करेंगे कम्पनी के आस पास रात को पुलिस ने बेरिकेड लगाए , वज्र गाड़ी लगाई , पुलिस की तीन जीप लगी थी क्या प्राइवेट कम्पनी ने खरगोन पुलिस के खर्च का पेमेंट किया ?
प्राइवेट कम्पनी जिस पर अनेक गंभीर आरोप है खरगोन पुलिस आज इतनी महंगाई में उसकी सेवा इतने मनोभाव से कर रही है और एक वर्ष से ईमानदार गरीब की पुलिस बात नही मान रही है और कम्पनी पर कोई कार्यवाही नही कर रही है !
एक खरगोन के गरीब रवि पर खरगोन आबकारी विभाग खूब सख्ती से कार्यवाही करता है खरगोन की जेल में डालता है जेलर कहता है गरीब रवि को तू मर भी जायेगा तो भी तुझे अस्पताल नही ले जाऊंगा , गरीब रवि ने कैमरे के सामने अस्पताल में बयान दिए , आखिर गरीब रवि 23 साल का मर गया साब और अमीर प्रकाश स्मृति का रवि जिंदा रहकर पूरे प्रशासन और सरकार को ढेंगा दिखा रहा है की हिम्मत हो तो मेरी तीन कम्पनी पर कार्यवाही करके दिखाओ ?
संतोष न्यूज खरगोन 9826229657

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !

[the_ad id='14896']

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !