खरगोन – आबकारी विभाग जिसका काम है गलत शराब के धंधे वाले को पकड़ना ….
खरगोन शहर में भारतीय जनता पार्टी की 18 साल की सरकार में गरीब की बड़ी आफत है साब
रवि पाल गरीब था , छोटा आदमी था , राजनेता भी नही था , पैसे वाला नहीं था , आबकारी विभाग ने उसे पकड़ा , जेल में डाला और 23 साल के खरगोन के युवा ने खरगोन पुलिस अभिरक्षा में दम तोड दिया …
ये सब शिवराज सरकार के ईमानदार विभाग है …
ईमानदारी से कार्यवाही करते है केवल गरीबों पर , गरीब की खबर अखबारों में छपती है , गरीब की फोटो छपती है और जो रईस है , अमीर है , नेता गिरी में है , बी जे पी के नेता है उन लोगो की पुलिस सुरक्षा करती है , खरगोन के टी आई सहित तमाम पुलिस बल प्रकाश स्मृति कम्पनी के उस भूमाफिया की सुरक्षा में पूरी ताकत से लगा था और सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन , गरीबों के 1520 रुपए से बने शानदार भवन के , लाखो रुपए के शानदार फर्नीचर में , ए सी और पंखों के बीच शान से बैठा था , पुलिस प्रकाश स्मृति की नौकर बनी थी , जबकि रविशंकर महाजन , प्रवीण सराफ , रणजीत सिंह डंडीर सभी के खिलाफ पुख्ता सबूत निमाड़ के गरीबों ने दिए है , शिकायत पी एम ओ नई दिल्ली , मध्यप्रदेश की सी एम हेल्प लाइन , खरगोन एस पी धर्मवीर जी जो 600 कैमरे खंगाल कर अपराधी को पकड़ लेते है किंतु एक सरकारी मास्टर जो तीन कम्पनी का डायरेक्टर पिछले 27 सालो से है प्रकाश स्मृति कम्पनी की छः प्रापर्टी , एक करोड़ रुपया की जमीन खरीदी प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन से , पी सी फाउंडेशन की अरबों की जमीन वाले इस रवि पर कोई कार्यवाही नही , एक साल हो गया लिखते लिखते साब …क्या रुतबा होगा खरगोन के प्रकाश महाजन और गंगा बाई महाजन के इस पुत्र का की पूरे भारत के भारतीय जनता पार्टी के नेताओ को ट्वीटर , इस्ताग्राम , फेसबुक पर जानकारी देने के बाद भी मजाल है कोई प्रशासन उसके खिलाफ कार्यवाही करे , भोपाल के ई ओ डब्ल्यू में समझाने के लिए प्रकरण दर्ज कर लिया कार्यवाही जीरो , और गरीब रवि पाल पर आबकारी विभाग और खरगोन पुलिस की कार्यवाही इतनी सख्त की 23 साल का किसी मां का बेटा , किसी पिता का पुत्र , किसी का भाई , किसी बहना का भैय्या …संसार से विदा हो गया …
मेरे प्रिय खरगोन वासियों … मैं जानता हू आप कोई सामने नहीं आओगे किंतु राजनीति में ये सब जो हो रहा है इसका बदला विधानसभा में जरूर लेना …
आर्गेनिक काटन के तुषार पाठक , स्वामी ….
प्रकाश स्मृति का रवि शंकर
पी सी फाउंडेशन का रणजीत
गोपाल आन लाइन का गोपाल
ये भी अपराधी है
इन्होंने गरीबों को छला है
ये चोर है
किंतु इन पर रवि पाल जेसी कार्यवाही नही होगी क्युकी इनके पास पैसा है
आपको मालूम होगा भारत की जेलो में आप पार्टी के सत्येंद्र जैन मालिश कराते है , दीवान हाउसिंग के अपराधी का स्टिंग आपरेशन आज तक के सुधीर चौधरी ने किया केसे जेल से पेरोल पर छूट कर मस्ती मारते है , संजय दत्त को हमने पैरोल पर , सलमान खान को पैरोल पर देखा और दूसरी बात जब इन्हें हम टी वी पर देखते है तो क्या गुल के गुल दिखाई देते है कौन कहे की ये जेल में रहते है , बंधुओ गुजरात की जेल में रहते हुए अतीक अहमद ने मोबाइल पर प्लान कर उसके गवाह को भर बाजार में उड़ा दिया ये स्थिति भारत की जेलो की है किंतु हमारे खरगोन के जेलर देश भक्त थे उन्होंने गरीब रवि पाल को इतना प्रताड़ित किया की वह संसार से चला गया साब , मामला बहुत गंभीर है , मामला बहुत बड़ा है किंतु गरीब का है कुछ दिन बाद सब भूल जायेंगे इस देश को एक नेता मिला है नरेंद्र मोदी किंतु बेचारा क्या करेगा उसकी टीम अब भ्रष्ट हो गई है , आजादी के 70 साल बाद पहली बार बी जे पी के कुछ नेताओ ने इतना पैसा देखा है , अनेक बी जे पी के नेता भूमाफिया बन गए है वे अरब पति बन गए है वे इस जन्म में तो उनका पैसा खर्च नही कर पाएंगे रोज काजू की सब्जी खाएं तो भी उनका पैसा खत्म नही होगा , मोदीजी एक बार खरगोन शहर के नंबर दो के नोट बाहर कर दो आप खरबों रुपया नंबर दो का केश है खरगोन के कुछ लोगो के पास एक बार अपनी ई डी की टीम को भेजो तो सही , बी जे पी के यहां के नेताओ की जमीनें तो देखना , खरबों की जमीनें है साब …
गरीब रवि पाल 23 साल का युवा को खरगोन के आबकारी विभाग और खरगोन के पुलिस विभाग ने मार डाला , अब रवि की आत्मा दोषियों को नही बख्शेगी , सोलह श्राद्ध चल रहे है , सारे पित्तर इस समय पृथ्वी पर है मुझे पूरा विश्वास है 23 साल के रवि की आत्मा दोषियों को सजा अवश्य देगी !
रवि पाल को भावभीनी श्रद्धांजली !
संतोष न्यूज खरगोन ! 9826229657
पुलिस अभिरक्षा में खरगोन के रवि पाल 23 साल की मौत
Santosh News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[the_ad id='14901']
[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']