खरगोन –
आबकारी व एफएसटी टीम ने की छापामार कार्यवाही
04.35 लाख की मदिरा व महुआ लहान जब्त, 03 प्रकरण किये दर्ज
जिले में मदिरा एवं अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से निर्माण, संग्रहण एवं परिवहन पर कडी निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में 04 मई को फ्लाइंग स्कॉड टीम, सनावद आबकारी विभाग की टीम ने बड़वाह क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्यवाही कर 04 लाख 35 हजार रुपये की कच्ची शराब और महुआ लहान जब्त किया गया है।
आबकारी कन्ट्रोल रूम के प्रभारी श्री सजेंद्र मोरी के नेतृत्व में 04 मई को एफएसटी एवं सनावद के आबकारी दल ने वृत्त सनावद के ग्राम टोकसर, पीतनगर तथा आली के आसपास घने जगलो में एवं नालों के किनारे जमीन में गड़े ड्रमों से एवँ अवैध रूप से संचलित शराब के ठिकानों पर कार्यवाही की है। कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में हाथ भट्टी शराब, महुआ लहान एवं शराब बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री ड्रम, गुड़, लकड़ी इत्यादि मौके से जब्त की है। कार्यवाही में 125 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा एवं लगभग 3200 क्रिग्रा महुआ लहान को जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गयी है। जब्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 04 लाख 35 हजार रुपये है। सनावद आबकारी उपनिरीक्षक, ओमप्रकाश मालवीय द्वारा म. प्र. आबकारी अधिनियम के तहत 3 प्रकरण दर्ज किये गए हैं। कार्यवाही में मुख्य आरक्षक धनसिंग कोहरे तथा आबकारी आरक्षक अशोक ज्ञानी का योगदान रहा।