Download Our App

सहकारी बैंक खरगोन में गिरवी रजिस्ट्री की बिक्री की अनुमति बैंक ने दे दी !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']
  1. खरगोन – प्रिय बंधुओ !
    खरगोन के बुद्धिजीवियों !
    कृपया ध्यान दे …..
    सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन ने इतने लोगो को मूर्ख बनाया है की यदि उसकी एक एक बात खरगोन के जाबांज पत्रकार प्रकाशित करे तो पूरे खरगोन वासियों के पाव की जमीन ही खसक जायेगी !
    सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन ने एक एक लाख सौ लोगो से लिया और ग्वालियर से मुसलमान नाम की तंजीम ए जरखेज सेक्शन आठ में कम्पनी रजिस्टर्ड करवा ली !
    एक करोड़ जिसमें सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की एक पैसे की पूंजी नही थी , उसका केवल शातिर दिमाग था !
    इस शातिर दिमाग का उपयोग सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पश्चिम निमाड़ जिले के गरीब , किसान , मजदूर और छोटे व्यापारी पर कर चुका था और उनसे लगभग चार करोड़ रुपए इकठ्ठे कर चुका था !
    उससे उसका हौसला बुलंद था , एक एक लाख जिन 100 लोगो से लिए रवि ने गोगावा के डाबरिया गांव की जमीनें गरीबों की डराकर खरीद ली की यहां मुस्लिम बस्ती बनने वाली है !
    अब इन 22 रजिस्ट्री को रवि सहकारी बैंक के प्रबंधक रणजीत सिंह डंडीर के पास ले गया , रणजीत ने रविशंकर को सहकारी बैंक के दो करोड़ रुपए दे दिए !
    देखा दिमाग बंधुओ
    पहले एक करोड़ भोले भाले लोगो से ले लिए
    फिर दो करोड़ सहकारी बैंक से ले लिए !
    अब सरकारी मास्टर रवि शंकर ने सहकारी बैंक में एक आवेदन लगाया और लिखित में बैंक से उन्ही गिरवी जमीनों की बिक्री के लिए अनुमति मांग ली !
    केसे केसे खेल हो जाते है साहेब खरगोन में ….
    एक गरीब आदमी को बैंक पांच हजार का लोन नहीं देती
    शातिर सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन को सहकारी बैंक ने 22 जमीनें पता नही वे दो करोड़ की थी भी या नही …..
    जब सहकारी बैंक ने रवि को दो करोड़ दे दिए
    तो रवि ने 22 रजिस्ट्री जो इंग्लिश में थी
    बसंत सोनी ज्योतिष जिसका केस भी कोर्ट में चला था
    उसका भाई कुशल सोनी ने गरीबों की रजिस्ट्री इंग्लिश में की
    बंधुओ
    सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन बीजेपी का है किंतु उसके कार्य सब कांग्रेस के है
    वह अंग्रेजी में रजिस्ट्री करता है
    वह मुसलमान नाम की कम्पनी बनाता है
    वह गरीबों का शोषण करता है
    बीजेपी यही सब तो कांग्रेस पर आरोप लगाती थी ?
    बंधुओ !
    रवि ने 22 रजिस्ट्री को बेच कर उसका पैसा बैंक में जमा की अनुमति मांगी !
    रवि की कम्पनी पी सी महाजन फाउंडेशन ने 25 नवंबर 2019 को सहकारी बैंक पेट्रोल पंप के सामने बैंक को पत्र लिखा !
    रवि का ठप्पा देखो सहकारी बैंक में की …
    25 नवंबर 2019 को ही सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक ने कम्पनी को परमिशन दे दी की आप हमारे बैंक में रखी रजिस्ट्री को बेच सकते हो !
    बंधुओ !
    1988 से मेरा बैंक लोन का अनुभव है , मेने बैंको से ऋण लेकर ही प्रगति की है किंतु बैंक में रखी प्रापर्टी को लोन लेने वाला बैंक में रहते हुए केसे बेच सकता है ?
    और कोई भी बैंक ऐसी अनुमति केसे दे सकती है ?
    जिला सहकारी बैंक से जुड़े संतोष न्यूज के सदस्यो से मेरा निवेदन है की कृपया वे जिला सहकारी बैंक के नियम का पता लगाए की जिस व्यक्ति को दो करोड़ रुपए 22 रजिस्ट्री रखकर दिए है , रजिस्ट्री पर टाइटिल तंजीम ए जरखेज है , बेचने वाली कंपनी पी सी फाउंडेशन है !
    क्या ऐसा हो सकता है ?
    यदि जिला सहकारी बैंक खरगोन ने नियम विरुद्ध कार्य किया है तो उस समय के प्रबंधक पर कार्यवाही होनी चाहिए !
    गंगा बाई महाजन का पुत्र रविशंकर महाजन इतना शातिर दिमाग है की उसने सहकारी बैंक का पत्र भी अपने अंडर में ले लिया …
    ताकि वह सेफ रहे
    फसे तो रणजीत फसे …
    😄😄😄😄
    ये 22 रजिस्ट्री गरीबों की है
    जिन्हे मुसलमानों का डर बताकर कोडियो के दाम खरीद लिया
    पूंजी 100 लोगो की थी
    फिर इन रजिस्ट्री को खरगोन के सहकारी बैंक पेट्रोल पंप के सामने गिरवी रखा और दो करोड़ ले लिए
    फिर इन 22 रजिस्ट्री को लोगो को बेचा ….
    खरगोन के भूमाफिया रविशंकर महाजन के आगे कही नही ठहरते …
    इसलिए मेरे पश्चिम निमाड़ जिले के निवासियों आवाज उठाओ .
    गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारियों के पक्ष में सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन के विरुद्ध सी एम हेल्प लाइन पर 181 पर मोबाइल से फोन लगाकर कहो की हमारे जिले में प्रकाश स्मृति और अन्य दो कम्पनी ने गरीबों के साथ धोखा किया है कम्पनी के विरुद्ध पुलिस प्रशासन खरगोन एफ आई आर नही लिख रहा है , ऐसी शिकायते सी एम हेल्प लाइन पर ज्यादा जाएंगी तो सरकार और प्रशासन पर हम दबाव बना सकेंगे ! संतोष न्यूज खरगोन !

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !

[the_ad id='14896']

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !