Download Our App

संत आ रहा है देश का , छोड़ दो सब काम और देखो , भारत के गरीबों का मसीहा के लिए कितने इंतजाम करने पड़ते है , खरगोन की भूमी धन्य हो गई साहेब !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

खरगोन – सोच प्रत्येक व्यक्ति की अलग अलग हो सकती है , मेरी नजर में मंगलवार को खरगोन मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नही एक संत आ रहा है , देश का एक ऐसा नेता जो नेता नही संत है , संतत्व के सारे लक्षण है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी में , इसीलिए देश की राजनीति में काम करने वाले प्रत्येक नेता ने चिंतन करना चाहिए की आखिर कौन सी बात श्री नरेंद्र मोदी को नेता से संत बनाती है , सनातन संस्कृति में संत परम हितकारी भजन गाया जाता है , बस मोदी जी ने अभी तक जो जीवन जीया है वह संत जीवन है जिसमे परम सुख देने में मिलता है , मोदी जी सच कहते है उन्होंने , योगी जी ने अपना पूरा जीवन इस देश के लिए समर्पित किया है , यही नहीं जो कार्य देवताओं ने किया सनातन संस्कृति में , राक्षसों का वध , आसुरी वृति के विरुद्ध लड़ाई करके उन्हे समाप्त करने की जो कथाएं हमने भारतीय शास्त्रों में पढ़ी है वही कार्य मोदीजी और योगी जी ने किया , समाज और देश के लिए अपना संपूर्ण जीवन देने वाले ऐसे महान शख्स को खरगोन के प्रभुकुंज गुप्ता परिवार की ओर से बारंबार नमन , बारंबार प्रणाम ! आपका हमारे खरगोन शहर में बहुत बहुत स्वागत है ! खरगोन शहर की मुख्य समस्या उद्योग है , यहां उद्योग लगाकर नगर और संपूर्ण जिले को रोजगार चाहिए , यहां का मजदूर अन्य राज्यों में जाता है ! आशा है इस विषय को गंभीरता से लेकर भविष्य में चिंतन करेंगे ! संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट ! मोबाइल – 98262- 29657

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !

[the_ad id='14896']

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !