खरगोन – सोच प्रत्येक व्यक्ति की अलग अलग हो सकती है , मेरी नजर में मंगलवार को खरगोन मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नही एक संत आ रहा है , देश का एक ऐसा नेता जो नेता नही संत है , संतत्व के सारे लक्षण है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी में , इसीलिए देश की राजनीति में काम करने वाले प्रत्येक नेता ने चिंतन करना चाहिए की आखिर कौन सी बात श्री नरेंद्र मोदी को नेता से संत बनाती है , सनातन संस्कृति में संत परम हितकारी भजन गाया जाता है , बस मोदी जी ने अभी तक जो जीवन जीया है वह संत जीवन है जिसमे परम सुख देने में मिलता है , मोदी जी सच कहते है उन्होंने , योगी जी ने अपना पूरा जीवन इस देश के लिए समर्पित किया है , यही नहीं जो कार्य देवताओं ने किया सनातन संस्कृति में , राक्षसों का वध , आसुरी वृति के विरुद्ध लड़ाई करके उन्हे समाप्त करने की जो कथाएं हमने भारतीय शास्त्रों में पढ़ी है वही कार्य मोदीजी और योगी जी ने किया , समाज और देश के लिए अपना संपूर्ण जीवन देने वाले ऐसे महान शख्स को खरगोन के प्रभुकुंज गुप्ता परिवार की ओर से बारंबार नमन , बारंबार प्रणाम ! आपका हमारे खरगोन शहर में बहुत बहुत स्वागत है ! खरगोन शहर की मुख्य समस्या उद्योग है , यहां उद्योग लगाकर नगर और संपूर्ण जिले को रोजगार चाहिए , यहां का मजदूर अन्य राज्यों में जाता है ! आशा है इस विषय को गंभीरता से लेकर भविष्य में चिंतन करेंगे ! संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट ! मोबाइल – 98262- 29657
संत आ रहा है देश का , छोड़ दो सब काम और देखो , भारत के गरीबों का मसीहा के लिए कितने इंतजाम करने पड़ते है , खरगोन की भूमी धन्य हो गई साहेब !
Santosh News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[the_ad id='14901']
[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']