- खरगोन – *समाज में व्याप्त बुराइयों के विरुद्ध प्रशासन और सरकार को शिकायत करने वाले खरगोन शहर के जाबांज पत्रकारों में शीर्ष स्तर पर नाम लिया जाता है नंदिनी स्टूडियो के तेजकुमार बर्वे का*
खरगोन – खरगोन की तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन के अरबों रुपए के घोटाले को अपने पीपुल्स समाचार के माध्यम से देश के 140 करोड़ जनता के समक्ष बेहद साहस से रखने वाले तेजकुमार बर्वे वो शख्स है जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्ट नेता रणजीत सिंह डंडीर की राजनीति को खतम कर दिया है , अरबपति नेता रणजीत सिंह डंडीर ने तेजकुमार बर्वे को तीन करोड़ रुपए का मानहानि का खरगोन के न्यायालय में दावा लगाया है , निस्वार्थ खरगोन शहर की सेवा करने वाले एक ऐसे बिजनेसमैन जिन्होंने फोटोग्राफी की दुनिया में घंटो मेहनत कर बेहद ईमानदारी से काम करके ग्रामीण अंचल के बिलकुल छोटे छोटे फोटोग्राफर को बेहद कम लाभ अर्जित कर उन्हे आगे बढ़ाने में नंदिनी स्टूडियो के तेज कुमार बर्वे का बहुत बड़ा योगदान है , बहुत कड़ी मेहनत करते है बर्वे जी और ईश्वर की भक्ति उन्हे अपने पिता से विरासत में मिली है , मां गायत्री के भक्त रहे तेज कुमार बर्वे के पिता ने निस्वार्थ भाव से अपना सपूर्ण जीवन गायत्री माता की आराधना में दिया , नेशनल मीडिया में सरकारी टीचर रवि शंकर महाजन जो तीन कंपनियों का मास्टर माइंड है इस अरबपति भूमाफिया के बारे में जब पीपुल्स समाचार में लगे तेजकुमार बर्वे की खबर को आधार बनाकर पता लगाया तो देश के ख्यातनाम पत्रकार वसिष्ठ जी द वायर और कासिफ काश बूम वेबसाइट दंग रह गए उन्होंने भारत सरकार के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार को संज्ञान में लाया की कम्पनी एक्ट का बेहद दुरुपयोग कर देश के कुछ नेता और व्यक्ति भूमाफिया बनकर भोली भाली जनता का पैसा लेकर अरबपति बन गए है , राष्ट्रीय मीडिया चेनल एन डी टी वी में भी खरगोन की तीन कम्पनी की खबर चर्चा में रही किंतु दुख इस बात का है की मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने कट्टर हिंदूवादी नेता रणजीत सिंह डंडीर को और अपनी इज्जत को बचाने के चक्कर में खुद अपनी साख गिराते जा रही है ! खरगोन के संतोष स्टूडियो के प्रोपाइटर जो खरगोन की पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहद साहसी पत्रकारों में गिने जाते है जिनकी खबरों को पढ़कर आम लोग उन्हे फोन लगाते है संतोष भाई ये भूमाफिया वाले लोग तुमको उड़ा देंगे ….
किंतु देवी भक्त संतोष गुप्ता बेहद ईमानदार बिजनेसमैन है जो 1988 से आयकर विभाग को अपने व्यापार की जानकारी ईमानदारी से देकर , अपने पूरे व्यापार को बिल बनाकर संचालित करते है , नंबर दो का कोई काम नही करते है , प्राइवेट और सरकारी बैंको से कर्ज लेकर अपने व्यापार के माध्यम से संतोष गुप्ता ने खरगोन शहर और आसपास के ग्रामीण अंचलों के लगभग 200 युवाओं को फोटोग्राफी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से लगाया है , आज 1988 से संचालित संतोष स्टूडियो से प्रशिक्षण लेकर अनेक फोटोग्राफर लखपती बन गए है , खरगोन शहर संतोष स्टूडियो के इस योगदान को कभी भुला नहीं सकता !
जिस रविशंकर महाजन ने मुस्लिम नाम की कंपनी और मुस्लिम अध्यक्ष बनाकर समाज को मूर्ख बनाया वही संतोष गुप्ता ने बलकवाड़ा के मुस्लिम युवा को अपने स्टूडियो के कंप्यूटर पर बैठाकर उसे प्रशिक्षण दिया है , नगर के प्रख्यात तबला वादक गफ्फार खान साहेब को अपने स्टूडियो में निशुल्क कमरा देकर संगीत की शिक्षा के लिए योगदान में संतोष स्टूडियो को भुला नहीं जा सकता !
सबसे बड़ी आश्चर्य की बात यह है की अरबों के महा घोटाले को खरगोन के अनेक मीडिया ने वो स्थान नही दिया जैसा देना चाहिए था , बड़े अखबार गरीबों चोरों की खबर छापते है साब जो 18 साल की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की महंगाई से त्रस्त होकर चोरी करने की मजबूर है , उसके घर में खाने को नहीं , किस्त चुकाने को पैसा नही , कर्ज के दलदल में फसा मध्यम वर्ग परिवार सहित आत्म हत्या कर रहा है , शिवराज जी के भोपाल में अभी घटना घटी है , 18 साल की भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश की सरकार केवल रणजीत डंडीर जेसे भूमाफिया पर ईमानदारी से कार्यवाही करे और भी बी जे पी के नेता जो अरबपति बन गए इन्ही जमीनों की खरीद फरोख्त में , जिनके ऊपर से मक्खी नही उड़ती थी भ्रष्टाचार का ऐसा खेल हो रहा है खरगोन जिले में की कोई सुध लेने को तैयार नहीं , प्रधानमंत्री के कार्यालय में तीनो कम्पनी की शिकायत दर्ज हुई , सी एम हेल्प लाइन में एल टू पर आज भी अटकी है जो संतोष गुप्ता द्वारा की गई है , पिछले 29 सितंबर 22 से लिख कर प्रशासन और सरकार को सारी जानकारी दे रहे है किंतु लगता है भारतीय जनता पार्टी अपने 18 साल के कार्यकाल की बिदाई में अब कुछ भी ध्यान नहीं देना चाहती है !
विधायक रवि जोशी और बालकृष्ण पाटीदार यदि आगामी विधानसभा चुनाव में आमने सामने होते है तो दोनो को मिलाकर एक बहुत बड़ी राशि खर्च होगी जिसका इंतजार बेसब्री से ग्रामीण और इस बार तो मध्यम वर्ग को भी आस है क्युकी महंगाई से पूरा प्रदेश परेशान है !
सुकून भरी खबर यह है की रवि शंकर महाजन तीन कंपनियों का महा घोटालेबाज की शिकायत भोपाल के ई डब्ल्यू ओ में दर्ज होने के बाद 25 जुलाई को खरगोन के प्रख्यात धाकड़ वकील श्री सुधीर जी कुलकर्णी इंदौर बयान दे चुके है , 27 जुलाई को तेजकुमार बर्वे अपने बयान दर्ज करवाएंगे !
सुधीर कुलकर्णी और तेजकुमार बर्वे की शिकायत भोपाल के ई डब्ल्यू ओ में दर्ज तो हो गई किंतु आम जनता मोदी सरकार की 5 जी टेकनालाजी से न्याय चाहती है क्युकी पिछले 18 सालो में अपराधी बेहद निडर हुआ है वह पक्का हो गया है उसे मालूम है पैसे से सब खेल हो जायेगा !
तीनो कम्पनी में हजारों लोगो का निवेश है , विधानसभा का चुनाव निकट है , मामला इतना गंभीर है की यदि कार्यवाही में लिपा पोती हुई तो बी जे पी का वोट शेयर तक प्रभावित हो सकता है !
खरगोन संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट ✍️
खरगोन की तीन कम्पनी के घोटाले का मामला अब ई डब्ल्यू ओ में
Santosh News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[the_ad id='14901']
[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']