85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता को बूथ पर नही घर से हो जाएगा मतदान !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

खरगोन –

दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से घर जाकर कराया गया मतदान

711 मतदाताओं से मतदान कराने घर पहुंचे 51 मतदान दल

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक की आयु के ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र जाने में सक्षम नहीं है उन्हें घर पर ही डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। खरगोन जिले में ऐसे चिन्हित 711 मतदाताओं से मतदान कराने के लिए मतदान दल 08 मई को उनके घर पहुंचे और मतदान कराया।

दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से घर पर ही मतदान कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में खरगोन जिले में 51 मतदान दल बनाए गए हैं। जो मतदाता किसी कारण से 08 मई को घर पर नहीं मिल पाए हैं, उनसे मतदान कराने के लिए 09 मई को मतदान दल पुनः उनके घर पहुंचेगा।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !

[the_ad id='14896']

उज्जैन में सात साल और इसके पूर्व 17 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को खरगोन में कुत्ते से मौत के बाद मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की किरकिरी , पी एम ओ की शिकायत पर दो वर्ष में भी सरकारी शिक्षक खरगोन पर कार्यवाही नही !