खरगोन – खरगोन के कांग्रेस के कद्दावर नेता वर्तमान विधायक और भविष्य में भी विधायक बनना तय है , क्युकी बी जे पी खरगोन में कोई भी युवा नेता को तैयार नहीं कर पाई , जिन युवाओं को बी जे पी आगे लाई उनमें से अनेक युवा नेता इस कदर भ्रष्ट आचार में डूबे की उन्होंने कांग्रेस के नेताओ का भी रिकार्ड तोड दिया , आज भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता खरबों रूपयो की प्रापर्टी के मालिक है …जिस पार्टी का प्रधान मंत्री का एक प्लाट नही , मकान नही , पत्नी नही , बच्चे नही , अपनी मां तक को प्रधानमंत्री आवास में नही रखा उस बी जे पी पार्टी के खरगोन के नेताओ ने इस कदर पिछले 18 वर्षो में कमाया है की यदि उनकी शिकायत कर दो तो केंद्र तक में उनकी ऐसी सेटिंग है की शिकायत पर कोई कार्यवाही नही होती , मेने खरगोन की जो प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन की अरबों रुपए की घोटाले की शिकायत पी एम ओ , सी एम हेल्प लाइन में शिकायत की है उस शिकायत दर्ज को पांच माह हो गए है , कोई कार्यवाही नही , ऊपर से मुझे तीनों कम्पनी ने 9 करोड़ का मानहानि नोटिस दे दिया , भारतीय जनता पार्टी के इस मामले की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने जांच करानी चाहिए और खरगोन जिले में इन भ्रष्ट नेताओ को अब जनता से दूर कर देना चाहिए और ईमानदार , साफ सुधरी छवि वाले बिल्कुल यंग नेता को आगे लाना चाहिए वरना रवि जोशी जेसे कर्मठ जमीनी नेता को हराना कोई आसान नहीं होगा और कांग्रेस ने भी विधायक का टिकिट रवि जोशी को ही देना चाहिए रवि जोशी वाकई एक दबंग नेता है जिन्होंने जनता के काम खूब किए है , उनकी परेशानियो को दूर किया है ! खरगोन से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट !✍️
कौन बनेगा खरगोन का विधायक ?
Santosh News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[the_ad id='14901']
[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']