-
खरगोन – खरगोन के सरकारी शिक्षक रवि शंकर महाजन की तीन कम्पनी की शिकायत भारत सरकार के पी एम ओ में अक्टूबर 22 में दर्ज हुई और बाद में वही शिकायत मध्यप्रदेश के सी एम हेल्प लाइन में 6 नवंबर 2022 को दर्ज हुई ! बंधुओ , भारतीय जनता पार्टी की सरकार भगवान राम को मानने वाली सरकार है , भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक ईमानदार सरकार है , किंतु पता नही खरगोन के सरकारी शिक्षक रवि शंकर का दबदबा इतना अधिक है की कलेक्टर , एस पी , विधायक , सांसद , मुख्यमंत्री तक इस अरबों के घोटाले में कार्यवाही नही कर पा रहे है ! खरगोन के और आस पास के ग्रामीण जो गरीब है , किसान हैं, मजदूर है और छोटे व्यापारी है इनकी कोई सुनवाई ही नही हो रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ! बंधुओ , मैं बार बार लिखकर शब्दो के माध्यम से जाग्रति ला रहा हू , मैं बताना चाहता हू की सरकारी तंत्र जब चाहे तब ही कार्यवाही होगी ! संतोष न्यूज खरगोन !