- खरगोन – एक सरकारी शिक्षक रवि शंकर महाजन ने प्रकाश स्मृति कम्पनी बनाई , 22 हजार सदस्य बनाकर उन्हें ऋण दिया और आर बी आई के सारे नियमों की अनदेखी कर ब्याज का धंधा कम्पनी को बनाया और शेयर होल्डर को कोई लाभ नहीं दिया और कम्पनी के डायरेक्टर ने छः प्रापर्टी बना ली ,प्रापर्टी की खरीदी और बिक्री में घोटाले किए गए , सहकारी प्रबंधक रणजीतसिंह डंडीर ने सरकारी शिक्षक का भरपूर साथ दिया और दोनों ने मिलकर दो कम्पनी और बनाई और आम गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारी का बड़ा शोषण किया है , भारत सरकार के पी एम ओ , मध्यप्रदेश सरकार की सी एम हेल्प लाइन में भी एल वन एल टू बार बार कर कोई कार्यवाही का न होना शक पैदा करता है , सबसे बड़ी बात शिकायत करने वालो के विरुद्ध अपराध करने वालो ने कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया है मान हानी का !