खरगोन – दिनांक 10 सितंबर 2023 को शाम 5:00 बजे शहर के गायत्री मंदिर में हिंदू संस्कृति एवं संस्कार संस्था की महिला इकाई का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से लवीना राजू शर्मा को अध्यक्ष ज्योति देवेंद्र गुप्ता को संयोजक प्रीति जैन को सहसंयोजक एवं साक्षी पाराशर को सचिव नियुक्त किया। बैठक में बहुत सारी महिलाओं ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रूप से श्वेता मालतारे, कविता गुप्ता, पूजा चौहान, रचना भावसार, दीपिका गुप्ता, पदमा गुप्ता, ज्योति जितेंद्र गुप्ता, कविता गुप्ता, सीमा जोशी श्वेता अत्रे, गीतांजलि अत्रे, नीता जोशी कविता गुप्ता रजनी गुप्ता ज्योति महाजन,सोनाली गुप्ता आदि उपस्थित थी।
बैठक में हिंदू संस्कृति और संस्कार संस्था के संस्थापक राजू शर्मा संयोजक अशोक दीक्षित एवं सचिव अमित कौशल की उपस्थित थे बैठक में 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को लगने वाले लव जिहाद से हिंदू बेटियों के सुरक्षा शिविर को लेकर भी चर्चा की गई।
साभार – राजू शर्मा शिव सेना अध्यक्ष खरगोन !
हिंदू संस्कृति एवं संस्कार संस्था की महिला इकाई
Santosh News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[the_ad id='14901']
[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']