Download Our App

हिंदू संस्कृति एवं संस्कार संस्था की महिला इकाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']

खरगोन – दिनांक 10 सितंबर 2023 को शाम 5:00 बजे शहर के गायत्री मंदिर में हिंदू संस्कृति एवं संस्कार संस्था की महिला इकाई का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से लवीना राजू शर्मा को अध्यक्ष ज्योति देवेंद्र गुप्ता को संयोजक प्रीति जैन को सहसंयोजक एवं साक्षी पाराशर को सचिव नियुक्त किया। बैठक में बहुत सारी महिलाओं ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रूप से श्वेता मालतारे, कविता गुप्ता, पूजा चौहान, रचना भावसार, दीपिका गुप्ता, पदमा गुप्ता, ज्योति जितेंद्र गुप्ता, कविता गुप्ता, सीमा जोशी श्वेता अत्रे, गीतांजलि अत्रे, नीता जोशी कविता गुप्ता रजनी गुप्ता ज्योति महाजन,सोनाली गुप्ता आदि उपस्थित थी।
बैठक में हिंदू संस्कृति और संस्कार संस्था के संस्थापक राजू शर्मा संयोजक अशोक दीक्षित एवं सचिव अमित कौशल की उपस्थित थे बैठक में 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को लगने वाले लव जिहाद से हिंदू बेटियों के सुरक्षा शिविर को लेकर भी चर्चा की गई।
साभार – राजू शर्मा शिव सेना अध्यक्ष खरगोन !

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !

[the_ad id='14896']

खरगोन जिले के एस पी धर्मवीर मीणा , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पश्चिम निमाड़ जिले के ईमानदार बीजेपी के नेतागण सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और बीजेपी के नेता रणजीत सिंह डंडीर के विरुद्ध एफ आई आर लिखे और इन्हे जेल भेजे !

खरगोन मध्यप्रदेश के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर खरगोन पुलिस एफ आई आर दर्ज करे ! सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी का मास्टर माइंड है !