खरगोन – बेहद दुखद घटना ….
मेरी अभी बिस्टान पत्रकार श्री दिनेश समाधान से बात हुई ….
उन्होंने बताया …
घटना …लगभग आज सुबह दस बजे की है ….
शनिवार शिवडोला निकलने वाला था बिस्टान में ….
उसी शिवड़ोले की तैयारी के लिए बिस्टान के पांच युवा एक ट्राली में वेल्डिंग कराने गए थे ….
ट्राली में झांकी के लोहे के पाइप और गुंबज इत्यादि पहले से लगे थे और उसी ट्राली को बिस्टान के शिवडोले के ये पांच शिव भक्त युवा हाथ से धका रहे थे , हाथ से धकाने में इन युवकों का पूरा ध्यान ट्राली को धकाने में रहा और ये भूल गए की ऊपर बिजली के तारों से ट्राली में लगा गुंबज की लोहे की पाइप टकरा सकती है ….
लोहे के पाइप से बिजली के तार टकराए जोर से आवाज आई , लाइट बंद हो गई और चार युवक ट्राली में करंट फैलने से दूर गिरे …
हर्ष ने ट्राली को अधिक ताकत से पकड़े रखा था इसलिए हर्ष एक दम ट्राली से दूर नही गिर पाया , उसके मुख से खून निकलने लगा ….
तुरंत खरगोन सरकारी अस्पताल लाया गया ….
हर्ष की खबर
दुखी कर गई … पूरे खरगोन शहर के शिव भक्तो को , बिस्टान में खबर मिलते ही लोग बदहवास हो गए …
*हर्ष नही रहा*
भगवान शिवजी का डोला जिस बिस्टान में निकलने वाला था …सब तैयारी धरी रह गई …भक्ति भाव के खुशियों के बीच इतनी दारुन दुख की खबर ….
आग की तरह फैली खबर …
ईश्वर के पवित्र कार्य में किसी शिव भक्त के साथ ऐसा होना ….
समझ से परे था ….
खरगोन शिव डोले की खबरों पर विराम लग गया और तमाम सोशल मीडिया , व्हाट्सएप ग्रुप , फेसबुक , इस्टाग्राम पर शिवभक्त हर्ष के दुख भरे मेसेज दिखाई देने लगे ….
सब शिव भक्त बेहद दुखी हो गए …
बिस्टान के पटेल परिवार पर वज्रपात हो गया ….
पटेल परिवार का इकलौता सुपुत्र हर्ष अब नही रहा …
सुनते ही पटेल परिवार विलाप और रूदन से त्राहि त्राहि हो उठा …
हर्ष के साथ के चार साथी भी अस्पताल में है …अभी ठीक है …
हर्ष का पोस्टमार्टम हुआ , लगभग साढ़े चार बजे बिस्टान के युवा शिव भक्त हर्ष का पार्थिव शरीर पटेल निवास पर लाया गया ….
पूरा बिस्टान शहर गम में डूबा हुआ , अकाल मृत्यु की खबर से आहत …इस अप्रिय घटना से स्तब्ध था ….
कुछ समझ में नही आता बंधुओ …ये ईश्वर की कैसी लीला है …भगवान शिव के डोले में जो बिस्टान का हर्ष इतने प्रेम और भाव से शिव डोले के मंगल कार्य में था , भगवान ने उसके साथ ऐसा क्यों किया ?
खरगोन शहर के शिव भक्त भी खबर पढ़कर स्तब्ध रह गए …
हर्ष का विवाह अभी नही हुआ था , उसके पिता बिस्टान में एक कार वर्क शाप की तैयारी कर चुके थे और उसका शुभारंभ करने वाले थे ….
कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता ….
प्रिय हर्ष !
तुम्हारी मौत की खबर झकझोर करने वाली है , गुस्सा दिलाने वाली है भगवान के प्रति की हमारे शिवभक्त के साथ आखिर ऐसा क्यों हुआ ?
प्रिय हर्ष तुम्हारा बोलता चित्र देखकर मन रो पड़ता है , ह्रदय में टीस उठती है ….
बंधुओ ….पटेल परिवार द्वारा अपने प्यारे लाडले , खूबसूरत बेटे को ग्राम बिस्टान के शमशान स्थान पर लगभग पांच बजे दाह संस्कार किया गया …
पंच तत्व की हर्ष की देह पंच तत्वों में विलीन हो गई …..
किंतु इसी पंच तत्व में उपस्थित आत्मा को कोई मार नही सकता …
गीता में भगवान कृष्ण अर्जुन को यही उपदेश देते है …
शरीर नश्वर है ….
आत्मा अमर है ….
हमारा प्रेम शरीर से नही आत्मा से होना चाहिए …..
हर्ष तुम सभी को बहुत याद आओगे ….
सनातन संस्कृति कहती है आत्मा शरीर बदलती है …
तुम्हारा अधूरा शिवडोले का काम जरूर पूरा होगा किसी ना किसी रूप में , ऐसा मेरा विश्वास है …
पटेल परिवार ने
*हरी इच्छा बलवान*
को मानकर …जन्म जन्मांतर के सिद्धांत को मानना चाहिए ….पटेल परिवार के साथ हर्ष का साथ इतना ही था …
*तुम बहुत याद आओगे हर्ष*
*अश्रुपुरित श्रृद्धांजली*
🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*खरगोन संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट !*
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
खरगोन के पास ग्राम बिस्टान में शिवडोले की पूर्व तैयारी में करंट से युवा हर्ष पटेल की मौत !
Santosh News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[the_ad id='14901']
[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']