मोमीस ग्रुप खरगोन के राधा कुंज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मोमीस ग्रुप की अध्यक्ष शुभा खोड़े का स्वागत और बधाई देते स्वतंत्र पत्रकार संतोष गुप्ता और समाजसेवी किरण गुप्ता ! शुभा खोड़े जिस प्रकार से खरगोन शहर की महिलाओ को मंच दे रही है , समाज सेवा कर रही है , मेरे विचार से आगामी विधानसभा में विधायक के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुभा को अवसर देना चाहिए , शुभा युवा है , सोशल मीडिया को शानदार हेंडिल करती है , ऊर्जावान है , मैं मध्यप्रदेश जनता पार्टी के शीर्षस्थ नेताओ का ध्यान शुभा की ओर आकर्षित करना चाहूंगा क्युकी बी जे पी में कोई भी पुरुष नेता की छवि अच्छी नही है , आशा है भारतीय जनता पार्टी मेरी बात पर चिंतन करेगी ! चित्र में शुभा के साथ उनके पति नीलेश जी है !
शुभा खोडे को विधायक का टिकिट दे बी जे पी
Santosh News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[the_ad id='14901']
[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']