मध्यप्रदेश

: रवि शंकर महाजन एक ताकतवर इंसान
Fri, Apr 7, 2023
खरगोन - नगर के तीन कंपनियों के डायरेक्टर रवि शंकर महाजन की पी एम ओ और सी एम हेल्प लाइन में शिकायत के बावजूद पांच माह में कोई कार्यवाही नही होना यह सिद्ध करता है की रवि शंकर महाजन वाकई बेहद ताकतवर इंसान है ! प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज कम्पनी और प्रोफेसर पी सी फाउंडेशन कम्पनी इन तीनों कम्पनियों ने गरीब और मध्यम वर्ग को खूब चुना लगाया और आज रवि शंकर महाजन बेखौफ होकर नगर में घूम रहा है उसने शिकायत करने वालो को 6 करोड़ का मानहानि नोटिस दे दिया है ! पश्चिम निमाड़ जिले के हजारों लोग रवि शंकर की कंपनी का शेयर लेकर मूर्ख बन गए है ! खरगोन संतोष न्यूज से संतोष गुप्ता ! संपर्क - 9826229657