देश
बीजेपी के रणजीत गोपाल dandeer को पार्टी से निष्कासित करे : मोदीजी मध्य प्रदेश के खरगोन के एक लाख गरीबो की शिकायत पर कार्रवाई क्यू नहीं ?
Fri, Oct 17, 2025
खरगोन-नमस्कार मित्रों
मैं हूं संतोष गुप्ता और संतोष न्यूज में आपका स्वागत है
मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी जो भगवान राम को मानती है, बीजेपी वाले अपने मस्तक पर चंदन टीका लगाते हैं, अपने आप को सबसे बड़ा राष्ट्र भक्त मानते हैं, भारत के मीडिया ने जिस हिसाब से कुछ पाकर भारतीय जनता पार्टी के बारे मे 2014 से जो लिखा है, मीडिया ने जो भारत देश के नागरिकों के समक्ष प्रस्तुत किया है केवल मीडिया वाले मामले से चिंतन किया जाये तो समान्य व्यक्ति को लगेगा कि वाकई बीजेपी के अतिरिक्त सारी पार्टीया चोर है, भ्रष्ट है किन्तु एसा नहीं है अब 11 साल बाद बीजेपी की पोले पूरे भारत मे कुछ मीडिया वाले सामने ला रहे है जिससे भारत के वोटरों को समझ मे आ रहा है कि बीजेपी में केंद्र में कुछ ही नेता बिल्कुल पाक साफ़ है शेष नीचे स्तर के बीजेपी नेता इस कदर बिगड़ गये है, सत्ता का नशा उन पर इस कदर हावी हो गया है कि वे भारत के कलेक्टर, एस पी, टी आई और SDOP को अपने पाव की juti समझते है, मैं मध्यप्रदेश के खरगोन से हूं और खरगोन में जमीनों के जो भाव है वह पूरे 140 करोड़ के भारत मे सबसे अधिक है, खरगोन के पोस्ट आफिस चौराहा से नीचे और गोल बिल्डिंग चौराहा के मध्य दक्षिण दिशा की एक प्राचीन दुकान को एक sarafa व्यापारी ने एक लाख रुपये स्क्वेयर फीट में खरीदा है क्या खरगोन का यह सराफा व्यापारी ईमानदारी से इतना धन एकत्रित किया? क्या खरगोन के रजिस्ट्रार को वह यह रेट बताकर राजस्व देगा? नहीं....
क्युकी प्रापर्टी की खरीदी में काला धन प्रापर्टी खरीदने वाला और बेचने वाला लेन देन करता है, भारत सरकार का आयकर विभाग का कार्यालय खरगोन में है क्या आयकर विभाग को इन बातों की जानकारी है? आयकर विभाग ने बीजेपी के मध्यप्रदेश शासन में पिछले 20 वर्षो में कितने छापे करवाये?
आदरणीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आप मेरा मोबाइल नंबर लिखिए 98262-29657 और मैं आपको पूरा विश्वास दिलाता हूं की मैं कट्टर बीजेपी का जन्म जात हूं मेरा पूरा परिवार आजादी के बाद जनसंघ, जनता पार्टी और बीजेपी का रहा है मेरे परिवार ने कभी भी कांग्रेस को वोट नहीं दिया है, आदरणीय मोदी जी जिस दिन 2014 में आप प्रधानमन्त्री की शपथ ले रहे थे उस दिन संतोष गुप्ता अपने गुरुद्वारा मार्ग स्थित प्रभु कुंज में आंसू बहा रहा था, मोदीजी अटल बिहारी जब प्रधानमन्त्री थे, इन्डिया शाइनिंग के नारे के अंदर बीजेपी के और प्रसाशन के लोगों ने अटल जी को अंधेरे में रखा और हम दो सीट पर आ गए, मैं मेरे मित्र के साथ खरगोन की सडकों पर उस दिन बहुत रोया मोदीजी...
आज आपको बीजेपी के नीचे स्तर के नेता और जिले का प्रशासन फिर अंधेरे में रख कर गलत रिपोर्ट दे रहा है उसका सबूत अक्टूबर 2022 में मेरी पी एम ओ में दर्ज आर्गेनिक काटन और प्रकाश स्मृति कम्पनी, tanjeem ए jarkhej कम्पनी और पी सी फाउंडेशन कम्पनी के मास्टर माइंड सरकारी खरबपति शिक्षक रविशंकर महाजन के खरबों की जमीनों और करोड़ों रुपयों के घोटाले की है जिसमें बीजेपी का नेता रणजीत गोपाल dandeer भी है जिसकी शिकायत के बावजूद शिवराज और मोहन यादव उसे पार्टी से नहीं हटा पाए और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार और मोहन यादव की सरकार सरकारी खरबपति शिक्षक रविशंकर महाजन जिसकी पश्चिम निमाड जिले के गरीबो, मजदूरों, किसानो और छोटे व्यापारियों ने 500 से अधिक सी एम हेल्प लाइन, कलेक्टर, एस पी, टी आई को शिकायतें दी, भोपाल के इ ओ डब्ल्यू में सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन का कम्पनी प्रकरण दर्ज हो गया किन्तु मोदीजी मान गए एक खरबपति सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन जो सरकार की अनुकम्पा पर गणित का यू डी टी बना जिस स्कूल मे नियुक्ति हुई 30 साल से उसी स्कूल मे है, बच्चों को गणित पढ़ाया या नहीं किन्तु सरकार से सवा लाख रुपये लेने वाले इस खरबपति सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की पी एम ओ में 2022 में बीजेपी के छोटे कार्यकर्ता द्वारा की गई शिकायत, बीजेपी के एक एसे ईमानदार कार्यकर्ता जिसे भारत सरकार के सेंट्रल विजिलेंस कमिशन द्वारा 10 अक्टूबर 2017 को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया है उस सर्टिफिकेट को मैं पोस्ट कर रहा हूं यह बात मेने पी एम ओ में भेजी शिकायत मे उल्लेख भी किया उसके बावजूद मोदी जी मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार के नेता गरीबो, किसानो, मजदूरों और छोटे व्यापारियों के इस खरबों की जमीनों के मामले को पिछले तीन सालों दबा इसलिए रहे है क्युकी खरबपति सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन बीजेपी के नेताओ और प्रशासन को करोड़ों रुपया देकर मामले को दबा रहा है, मोदीजी सरकारी खरबपति शिक्षक रविशंकर महाजन कम्पनी के हिसाब किताब की जांच करने वाले सी ए चार्टर एकाउंटेंट को भी भारी भरकम करोड़ों रुपया देकर गलत रिपोर्ट प्रस्तुत कर देता है, मोदीजी खरगोन बीजेपी नेता की हिम्मत देखो रणजीत गोपाल dandeer ने अपनी ही बीजेपी पार्टी के छोटे कार्यकर्ता संतोष गुप्ता के खिलाफ एक करोड़ रुपये का मानहानि का दावा लगाया, कर्ज से परेशान बीजेपी के छोटे कार्यकर्ता को 75 हजार में वकील करना पड़ा, 5000 रुपये उसे एडवान्स दिया....
मोदीजी, आप अपनी ईमानदार टीम खरगोन भेजिए जितने भी कारनामे खरगोन के है मेरे संतोष न्यूज की वेबसाइट पर मेने न्यूज बनाकर पोस्ट किए है, मेरी आयु 62 वर्ष की है और आगे का जीवन भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ने की योजना है, ईमानदारी का संदेश देने की है खरगोन शहर को ईश्वर भक्ति की ओर मोड़ने की है अब आप विचार मंथन कर मध्यप्रदेश सरकार पर दबाव बनाये, चार लाख करोड़ का कर्ज है मध्यप्रदेश पर खरबपति सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन के पास जिले के गरीबो की संपत्तियां है करोड़ों रुपये है कलेक्टर भव्या मित्तल को आदेश दे सब कुछ सरकार अपने नियन्त्रण में ले और कम्पनी के निवेशक उसके शेयर होल्डर को उसका लाभ कलेक्टर दे यही निवेदन है ! संतोष न्यूज वेबसाइट से संपादक संतोष गुप्ता की रिपोर्ट ! मोबाइल- 98262-29657