व्यापार

सरकारी शिक्षक महाजन पर एफ आई आर हो : नए SDM वीरेंद्र कटारे खरगोन से गरीबो की आशा
Tue, Aug 19, 2025
सोमवार खरगोन में नए एस डी एम आए और सोमवार को ही संतोष न्यूज पर फोन आ गया
◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️
खरगोन- सितम्बर 2022 से अगस्त 2025 यानी तीन वर्ष हो जाएंगे,खरगोन पश्चिम निमाड जिले के गरीबो, किसानो, मजदूरों और छोटे व्यापारियों की 500 से अधिक शिकायतों को, यह शिकायतें खरगोन के रविशंकर महाजन सरकारी शिक्षक के विरुद्ध की गई है,सरकारी शिक्षक के पिता प्रकाश चंद्र महाजन खरगोन के पी जी कालेज में प्रोफेसर थे और उनकी पद पर रहते मृत्यु के कारण उनके पुत्र रविशंकर को अनुकम्पा नियुक्ति मिली खरगोन की हायर सेकंडरी क्रमांक दो में,एक ही स्कूल मे रविशंकर महाजन को 30 वर्ष हो गए है इन्हीं तीस वर्षो में सरकार की नौकरी करते हुए रविशंकर ने तीन कम्पनी ग्वालियर से रजिस्टर्ड करवाई और वर्तमान मे रविशंकर खरबपति बन गया है और इन्हीं कम्पनी में जो घोटाले किए गए उन्हीं की शिकायत मेने भारत सरकार के पी एम ओ में की,पी एम ओ से सी एम हेल्प लाइन में मर्ज हुई 2022 में और 2022 के बाद मुझे सबसे पहले खरगोन के एस डी ओ पी राकेश मोहन शुक्ला ने बुलाया आफिस मे सिगरेट पीते हुए उसका धुआ मुझ पर उड़ाया, बयान लिए,फिर एस पी धर्मवीर यादव जी ने बुलाया बात की और कहा इसमे समय लगेगा,फिर ए एस पी बघेल जी ने बुलाया कहा आप शिकायत वापस ले लो रविशंकर महाजन पर मैं एफ आई आर करूंगा बाद मे बघेल साहेब खुद ही जेल चले गए,फिर एस डी एम बी आर कलेश जी ने बुलाया मेरे बयान लिए किन्तु सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन को सरकार एक लाख रुपया दे रही है,अभी 15 अगस्त को मेरे स्टुडियों पर एक पुलिस कर्मी आए थे अपनी धर्मपत्नी के साथ पेमेंट बाकी इसलिए किया क्युकी उसे तनखा नहीं मिली,मध्यप्रदेश सरकार पर चार लाख करोड़ का कर्ज है एसे मे 500 शिकायत वाले सरकारी शिक्षक को भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक लाख रुपये तनखा भी दे और उसकी एफ आई आर भी ना लिखे यह पश्चिम निमाड जिले के गरीबो,किसानो,मजदूरों और छोटे व्यापारियों का अपमान है ! लगभग एक लाख लोगों प्रभावित है सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की तीन कम्पनी से!
नए एस डी एम वीरेंद्र कटारे आए है 19 अगस्त मंगलवार को उनसे संतोष न्यूज की बातचीत हुई पहली बार महसूस हुआ कि शायद ये एस डी एम साहेब पश्चिम निमाड जिले के गरीबो,मजदूरों,किसानो और छोटे व्यापारियों के लिए शायद कुछ जरूर करेंगे,संतोष न्यूज से एस डी एम साहेब ने रविशंकर महाजन सरकारी शिक्षक का मोबाइल नंबर भी लिया है, संतोष न्यूज पश्चिम निमाड जिले के प्रकाश स्मृति कम्पनी, tanjeem ए jarkhej और पी सी फाउंडेशन कम्पनी से पीड़ित अथवा सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की ज्यादतियों से पीड़ित जो भी कम्पनी के सदस्य हो अपनी 500 शिकायतों पर दबाव बनाए ताकि गलत कार्य करने वालों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही हो सके ! संतोष न्यूज खरगोन !