व्यापार

खरगोन के सरकारी शिक्षक रविशंकर की तीन कम्पनी के घोटाले की हुई बातचीत ! : झिरन्या गब्बर सिंह को मिले खरगोन के संतोष गुप्ता !
Wed, Dec 11, 2024
खरगोन - जिला पत्रकार संघ खरगोन के विगत दिनों आयोजन में कृष्णा रिसोर्ट में पहली मुलाकात खरगोन के संतोष न्यूज वेबसाइट के फाउंडर संतोष गुप्ता की झिरन्या के गब्बर सिंह चौहान से हुई , बाद में गब्बरजी ने मोबाइल से संतोष गुप्ता से लंबी चर्चा की , दोनो एक दूसरे की चर्चा से बहुत प्रभावित हुए , आज संतोष न्यूज के माध्यम से झिरन्या के गब्बर सिंह चौहान को सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की बात रखी ! पिछले दो वर्षो से गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारियों के लिए लड़ाई लड़ने वाले संतोष गुप्ता ने अब ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को इस अभियान में जोड़ने का मन बनाया है ताकि पुलिस प्रशासन पर दबाव बने , गरीबों का पैसा लेकर उन्हें लाभ न देने वाला सरकार से एक लाख रुपया ले रहा है जबकि सरकार का खजाना खाली है ! आखिर क्यों नहीं गरीबों , मजदूरों , किसानो और छोटे छोटे शेयर होल्डर का पैसा सरकार इन तीन कंपनी प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज कम्पनी और पी सी फाउंडेशन कम्पनी से दिलवाने में इतनी देरी लगा रही है सरकार ? एक अहम प्रश्न ! संतोष न्यूज खरगोन !