व्यापार

मध्यांचल ग्रामीण बेंक मध्यप्रदेश ग्रामीण बेंक में मिला ! : खरगोन मध्यप्रदेश ग्रामीण बेंक में खुशिया मनाई गई
Thu, May 1, 2025
खरगोन - *मध्यांचल ग्रामीण बैंक मध्यप्रदेश*
ग्रामीण बेंक में विलय
◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️
एक राज्य, एक ग्रामीण बैंक नीति के अनुरूप मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक और मध्यांचल ग्रामीण बैंक का समामेलन प्रभावी हुआ। इन पलो को और अधिक यादगार बनाने और ग्राहकों को बैंक के कार्यक्षेत्र से अवगत करवाने के लिए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा डायवर्सन रोड पर शाखा प्रबन्धक श्री सागर कटारिया की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यालय खरगोन के वरिष्ठ प्रबंधक श्री तपन सातारकर, सेवानिवृत अधिकारी श्री राजेश महाजन, दाऊलाल वर्मा जी रहे। इसके साथ साथ शहर के प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गुप्ता जी, वरिष्ठ नेता बारचे जी, रवि महाजन जी, आनंदराम पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित हुए !
कार्यक्रम में सभी ने ग्राहको को संबोधित कर बैंक को बधाई प्रेषित की ! बैंक की कुछ महिला ग्राहको ने भी नीमाडी भाषा में संबोधित किया !
शाखा प्रबन्धक सागर कटारिया ने जानकारी दी कि इस समामेलन से मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक सबसे अधिक 1320 शाखाओं के नेटवर्क वाला राज्य स्तरीय बैंक बन गया जिसकी अब मध्यप्रदेश के हर जिले में शाखाएं उपलब्ध है। इसके लिए सबको बधाई दी गई एवं आभार व्यक्त किया
ग्राहकों के विचार सुने गए, केक कटिंग की गई, मिठाई वितरित की गई।
संतोष न्यूज खरगोन