व्यापार

खरगोन में चर्चा ! : आर्गेनिक काटन में अब कौन ?
Fri, Jul 18, 2025
खरगोन- जो गरीब और छोटे लोग होते हैं उन पर कार्यवाही बहुत तेज गति से होती है किन्तु अमीरों के गलत कार्यों की कार्यवाही पेसे लेकर होती ही नहीं, यदि हो भी जाए तों आर्थिक लाभ जो लेता है वह कार्यवाही को होने ही नहीं देता, आर्गेनिक काटन में 40 व्यापारियों के नाम है, अभी तक खरगोन के तुषार पाठक, हिमांशु पाठक, स्वामी बनकर, विवेक जैन और मंजीत चावला के नाम आ गए है, 35 व्यापारियों के नाम पढ़ना चाहती है खरगोन जिले की जनता! कलेक्टर भव्या मित्तल के कार्यकाल मे खरगोन की एक बहुत बड़ी पार्टी मंजीत चावला का नाम आर्गेनिक काटन के रूप में आया है, आठ दिन में किसानों द्वारा कहा गया था कि मनजीत चावला पर एफ आई आर लिखी जाय देखना यह है की जिले की नामी हस्ती का नाम एफ आई होती है या नहीं ?