पी एम ओ में तीन साल से शिकायत पेंडिंग : सरकारी खरबपति शिक्षक जेल भेजे प्रशासन

admin

Thu, Nov 6, 2025

खरगोन-खरगोन के सवा लाख की तनखा लेने वाले, एक ही स्कूल मे 30 साल से रहने वाले सरकारी खरबपति शिक्षक रविशंकर महाजन के नोटों के आगे सरकार प्रसाशन सब नतमस्तक

◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️

खरगोन- आजादी के बाद भारत मे सबसे अधिक राज कांग्रेस ने किया, भ्रष्टाचार चरम सीमा तक करने वाली कांग्रेस के विरोध में भारत की जनता ने विरोधी पार्टी बीजेपी को 2014 से वोट देना शुरू किया तो तीसरी बार मोदीजी भारत के प्रधानमन्त्री बने, मोदीजी ने भारत के नागरिको की शिकायत के लिए पी एम ओ बनाया जिसमे आन लाइन भारत का नागरिक शिकायत कर सकता है, भारत के मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में निवास करने वाले संतोष गुप्ता और उनका पूरा परिवार कांग्रेस की नीति का आजादी के बाद से ही विरोधी रहा, 70 वर्षो से रहने वाले खरगोन शहर के इस गुप्ता परिवार ने कांग्रेस को कभी वोट नहीं दिया, 2017 में बीजेपी की मोदी सरकार ने एक शपथ पत्र उन लोगों से भरवाया जो ईमानदारी से देश की सेवा करेंगे और भ्रष्टाचार की शिकायत उचित एजेंसी को करेंगे, संतोष गुप्ता के मोबाइल मे मोदी एप था, खरगोन के एक सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन के विरुद्ध उसकी तीन कम्पनी में से एक प्रकाश स्मृति कम्पनी के चार युवा संतोष गुप्ता के पास आए और बोले हमे कुछ लोगों ने सलाह दी है की आपके साथ जो अन्याय हुआ है उसके बारे मे ईमानदारी से केवल एक व्यक्ति लिखेगा और वह आप है, संतोष गुप्ता ने प्रकाश स्मृति की सभी गडबडी का बहुत ध्यान पूर्वक अध्ययन किया और उसकी शिकायत अपने मोबाइल के मोदी एप में जाकर प्रधानमंत्री जी को केसे लिखे में जाकर खरगोन के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और उसकी तीन कम्पनी प्रकाश स्मृति, tanjeem ए jarkhej और पी सी फाउंडेशन की अनेक गड़बड़ी की शिकायत आन लाइन पी एम ओ में की, शिकायत दर्ज हो गई, खरगोन के SDOP राकेश मोहन शुक्ला ने उन्हीं के आफिस मे संतोष गुप्ता को बुलाया टेबल पर रखे सिगरेट के पाकेट को उठाया सिगरेट जलाई और उसका धुआ सीधे संतोष गुप्ता पर उड़ाते हुए बात की देश के प्रधानमन्त्री कार्यालय से आई शिकायत को पढ़ा और संतोष गुप्ता के बयान ले लिए, बंधुओं खरगोन पुलिस की हिम्मत देखो एक पढ़े लिखे 59 वर्ष के नागरिक के सामने सरकारी आफिस मे पुलिस प्रसाशन का SDOP सिगरेट पी रहा है, 2014 में बीजेपी के राज के 8 वर्ष के बाद मोदी सरकार में खरगोन के इस पुलिस वाले के ये हाल थे यानी कांग्रेस और बीजेपी के राज का देश के आम नागरिक को कोई फायदा नहीं मिला और सुनो संतोष गुप्ता अपने बयान जब खरगोन के SDOP कार्यालय में देकर घर आ गए तो उसी SDOP कार्यालय के कर्मचारी विजय मोरे का मोबाइल संतोष गुप्ता के पास आता है कि आप अब अपनी शिकायत वापस ले लो, कलेक्टर मेडम भव्या मित्तल जी, आप विशेष रूप से ध्यान दे, ये स्थिति है आपके पश्चिम निमाड जिले की पुलिस की...

कलेक्टर भव्या जी अब आप कल्पना कीजिए आदिवासी बहुल जिले के इन गरीब, मजदूर, किसान और छोटे व्यापारियों की शिकायत ये खरगोन के पुलिस वाले क्या सुनते होंगे और उन गरीबो के साथ ये खरगोन की पुलिस केसे बर्ताव करती होगी जो पुलिस पढ़े लिखे 59 वर्षीय संतोष गुप्ता को 2022 में मोबाइल लगा कर कह रही थी वह शिकायत संतोष गुप्ता की आज 2025 में सी पी ग्राम और मध्यप्रदेश प्रदेश सी एम हेल्प लाइन में आज भी दर्ज है और सरकारी खरबपति शिक्षक रविशंकर महाजन मध्यप्रदेश सरकार से 25 दिन स्कूल जाने के एक लाख 25 हजार लेता है और वहीं पैसा सरकार में बेठे पेसे लेने वालों को देता है और उसकी शिकायत को pending कर दिया जाता है 36 माह में सरकारी शिक्षक रविशंकर ने लगभग 40 लाख रुपये सरकार से तनखा ली और वहीं पैसा सरकार में बेठे लोगों को दिया और करोड़ों रुपया सी ए और अन्य लोगों को देकर सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की नोकरी बरकरार है, ग्वालियर में तीन कम्पनी का रजिस्ट्रेशन करवा कर जिले के गरीबो, किसानो, मजदूरों और छोटे व्यापारियों से करोड़ों रुपये लिए, उनकी जमीनों को मुसलमानों से डरा कर सस्ता खरीदा, अनेक लालच लिखित में 25 हजार पर्चे देकर उसके स्वर्गीय पिता प्रकाश चंद्र महाजन का फोटो देकर जनता को दिए गए, 500 से अधिक गरीबो ने खरगोन पुलिस के पास जाकर शिकायत की, किन्तु भगवान राम को मानने वाली, मस्तक पर टीका, चन्दन लगाकर जय जय सियाराम बोलने वाले कोई भी बीजेपी कार्यकर्ता की हिम्मत नहीं की वे गरीबो के पक्ष में अपनी सरकार को सही बात बताए, रविशंकर महाजन ने धन बल का उपयोग किया और शिकायत करने वाले को मानहानि का तीन करोड़ का नोटिस दिया ताकि कोई और हिम्मत ना करे सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की तीन कम्पनी के विरुद्ध शिकायत की !

कर्ज से परेशान संतोष गुप्ता ने 75 हजार में खरगोन कोर्ट के वकील जी पी उपाध्याय को किया उन्हें बमुश्किल 5 हजार रुपये फीस दी और वायदा किया टुकड़ों टुकड़ों में आपके पेसे दे दूंगा, बीजेपी के राम राज्य में बीजेपी के कार्यकर्ता को ये ही दिन देखने थे, संतोष गुप्ता बताते है मेने पोस्ट आफिस चौराहा पर जनसंघ की चुनावी सभा में पार्टी को भाषण के बाद कपड़े की थैली में पेसे मांगते देखा है, मुस्लिम बहुल इलाके में जनसंघ के नील से दीपक बने केसरिया झंडों को जो बांस की kimchee से लगाए जाते थे मुसलमानों बच्चों को उन झंडों को रात में निकलकर फड़ते देखा है, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत पर गुरुद्वारा मार्ग पर शकर बाटते मुसलमानों को देखा है, जिस लादेन ने अमेरीका के टावर उड़ाए संतोष गुप्ता कहते है ताजिया में खरगोन के मुसलमानों ने उसी लादेन का स्वरूप बनाकर सफेद पगड़ी पहन कर लादेन का समर्थन किया, रामेश्वर टाकीज रोड का नाम कुछ मुसलमानों ने उस समय बदल दिया जब सद्दाम और अमेरिका की लड़ाई जारी थी जब कुछ मुसलमानों ने रामेश्वर टाकीज के पास सद्दाम चौराहा लिखकर बोर्ड लगा दिया, खरगोन के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया क्या लाभ हुआ?

अटल बिहारी की सरकार में जब दो सीटें बीजेपी की रह गई जब रात में तिलक पथ संतोष गुप्ता और उनके मित्र भोलानाथ परसाई रोये थे, आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को खरगोन के एक सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन ने झुका दिया तीन साल से खरगोन जिले के गरीबो के एक लाख लोग रविशंकर की तीन कम्पनी से पीड़ित है, तीन कलेक्टर और दो एस पी बदल गए किसी की हिम्मत नहीं की सरकारी खरबपति शिक्षक रविशंकर महाजन की तीन कम्पनी की ईमानदार सी ए से जांच करा दे क्युकी सही जांच होने पर सातों डायरेक्टर को जेल जाना होगा आज जेल में रहने वाले प्रकाश स्मृति कम्पनी के सातों डायरेक्टर खुले आम घूम रहे है, प्रवीण सराफ तो जनता के समक्ष एसे आते है जेसे कम्पनी दूध की धुली हो, प्रवीण सराफ भी जेल जायेंगे क्युकी अभी सबसे अधिक सक्रीय प्रकाश स्मृति मे वे ही है, बंधुओं आप बीजेपी के राज की स्थिति तो देखो तीन साल हो गये संतोष गुप्ता को लिखते लिखते रविशंकर महाजन को बीजेपी का प्रशासन सस्पेंड भी नहीं कर पाया, एक लाख गरीबो को देखे बीजेपी के विधायक बालकृष्ण पाटीदार और सांसद गजेंद्र पटेल जी और सरकारी रविशंकर महाजन और उनके पूरे डायरेक्टर के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजे ताकि गलत काम करने वालों को डर लगे, वे भयभीत हो ! संतोष न्यूज खरगोन !

विज्ञापन

जरूरी खबरें