खरगोन संतोष स्टुडियों के सिनेमेटोग्राफर है हर्शल : हर्शल की istagram पोस्ट को एक करोड़ व्यू मिले

खरगोन-10 मिलियन का अर्थ है 1 करोड़।
- 1 मिलियन = 10 लाख
- 5 मिलियन = 50 लाख
- 10 मिलियन = 1 करोड़
*मिलियन एक अंतरराष्ट्रीय इकाई है, जो विभिन्न देशों में उपयोग की जाती* है। भारत में हम आमतौर पर लाख और करोड़ का उपयोग करते हैं।
बंधुओं !
*आपको जानकर आश्चर्य होगा की खरगोन के संतोष स्टुडियों के प्रख्यात सिनेमेटोग्राफर हर्शल गुप्ता ने अपने मोबाइल के सुन्दर इफेक्ट से एक रील बनाकर उसे istagram पर पोस्ट कर दिया, बहुत कम समय में हर्शल गुप्ता की उस पोस्ट को एक करोड़ व्यू मिल गए है, खरगोन के हर्शल की जो रील का विषय था अपने संतोष स्टुडियों में* एक नई बड़ी मशीन का आगमन....
*मशीन इंदौर से आती है, खुलती हैं, स्टुडियों में उसे इंजीनियर कम्प्लीट करते है पूजन होता है और फिर भगवान गणेश का प्रिंट निकलता है* *जिसकी ग्यारंटी कम्पनी 200 वर्ष की देती है, हर्शल ने सपने में भी नहीं सोचा था की उनकी यह रील एक करोड़ व्यू तक जाएगी सबसे* *बड़ी बात हर्शल के पास पूरे भारत के अनेक राज्यों से मोबाइल आ रहे है और उन्हें व्यापार भी मिल रहा है, 1988 से खरगोन जिले के संतोष स्टुडियों ने इस जिले बहुत कुछ दिया* *है एसे संतोष स्टुडियों के 62 वर्षीय संतोष गुप्ता अपने पुत्र हर्शल की इस उपलब्धि पर बहुत गर्व करते है, पूरे प्रभुकुंज परिवार को प्रिय हर्शल की रील पर एक करोड़ व्यू की खूब प्रसन्नता हुई, सभी ने प्रिय हर्शल को vish किया, नन्हें कुशाग्र ने केक* *कटिंग की मांग की, प्रिय मानुषी ने अपने बड़े पापा को बधाई दी, पूरा प्रभुकुंज गुप्ता परिवार खरगोन जिले को फोटोग्राफी और विडियोग्राफी और अब ब्युटी पार्लर भी, इन्हीं सभी की उच्च स्तर की सेवा देने की* *बड़ी कल्पना रखता है भविष्य में बड़े प्रोजेक्ट होंगे जिले के नागरिको के लिए जिसमे इंदौर रेट मे सेवा खरगोन में मिलेगी, संतोष स्टुडियों के hitesh और अंकित पूरे समय* *खरगोन और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के फोटोग्राफर की सेवा करते है ! संतोष न्यूज खरगोन ! हर्शल का मोबाइल नंबर 99771-94545 है* आप हर्शल को मोबाइल करके या WhatsApp पर एक करोड़ व्यू की बधाई दे सकते है
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
विज्ञापन
