देश

गरीबो, किसानो, मजदूरों और छोटे व्यापारियों को बड़ा धोखा दिया ! : सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर एफ आई आर हो !
Wed, Feb 5, 2025
खरगोन- तीस वर्षों मे तीन कम्पनी बनाकर एक सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन ने 25 हजार परिवारों को धोखा दिया है, घटना की शिकायत पी एम ओ, सी एम हेल्प लाइन और इ ओ डब्ल्यू भोपाल में दर्ज के बावजूद सरकारी शिक्षक रविशंकर पर कोई कार्यवाही नहीं होना , पूरे जिले के निवासियों के लिए आश्चर्य का विषय बना है। सूत्र बताते है सरकारी शिक्षक रविशंकर खरबपति है और वह पैसो से शायद सभी को खरीद लेता है ! जिले के पीड़ितों की मांग है अपराधी रविशंकर के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज हो !