देश

: पुलिस बदनाम है पूरे मध्यप्रदेश मे ... अरबों के जमीन घोटाले में खरगोन में भी पुलिस की कार्यवाही पर शंका !
Mon, Oct 14, 2024
खरगोन - नमस्कार
मैं हू संतोष गुप्ता और संतोष न्यूज में आपका स्वागत है ....
मित्रो , मुझे लग रहा था प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज और पी सी महाजन कम्पनी के खरबों की जमीन और करोड़ो के मामले में खरगोन पुलिस ही निष्क्रिय है किंतु जब आज मेने नईदुनिया में पत्रकार डाक्टर जितेंद्र व्यास जो नईदुनिया अखबार इंदौर के संपादकीय प्रभारी है उनका पेज सात पर लिखा लेख पढ़ा तो लगा मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के शिवराज सिंह चौहान के 18 वर्ष के कार्यकाल में पूरे मध्यप्रदेश में अनेक अनेतिक कार्य हुए जिसमे भोपाल का यह 1800 करोड़ का 907 किलो एम डी ड्रग्स वाला मामला सबसे बड़ा मामला है , मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जहा से भारतीय जनता पार्टी के शिवराज चौहान शासन करते थे उन्हे ही नही मालूम की भोपाल में यह खेल चल रहा है , मध्यप्रदेश के टेक्स देने वाले के पेसो से खुफिया एजेंसियों और पुलिस को तनख़ा देने वाली मध्यप्रदेश सरकार की ये पुलिस और सी आई डी कम्पनी किस काम की ?
या फिर सब मिली भगत से काम हो रहा था
बंधुओ
आजकल विपक्ष भी सेटिंग कर लेता है , तुम भी खाओ , हम भी खाएंगे
इस भारत ने संसद में मुद्दे उठाने के भी पैसे मिलते है
ऐसे समाचार भारत की जनता ने देखे है
मध्यप्रदेश को सर्वाधिक विकास दर का तमगा दिया है
मध्यप्रदेश की जनता पढ़ ले ये हाल कर दिए भारतीय जनता की सरकार ने प्रदेश के
इज्जत तार तार हो गई , भगवान राम की पूजा करने वाली और अहिल्या माता की तलवार की पूजा करने वालो की
बंधुओ , यदि आप ईश्वर को बीच में लाकर राजनीति करोगे और फिर तुम्हारे राज में एक सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन और कट्टर हिंदू नेता रणजीत पर आप ठोस कार्यवाही नही करोगे तो जनता में संदेश जाएगा की ये पार्टी राम के नाम , भगवान के नाम पर अपने स्वार्थ की रोटियां सेक रही है
रणजीत डंडीर को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित करना चाहिए
जिस कट्टर हिंदू नेता ने मुस्लिम नाम तंजीम ए जरखेज से परहेज नहीं किया , जिसके कम्पनी के मेनेजर जाकिर शेख से परहेज नहीं किया , जिसने अंग्रेजी की कुशल सोनी खरगोन की रजिस्ट्री पर आपत्ति नहीं ली की हमारा पी एम इंग्लिश जानते हुए भी जान करके हिंदी बोलता है ताकि देश की जनता भी हिंदी बोलने में संकोच ना करे , ऐसे कट्टर हिंदू नेता ने अंग्रेजी की 22 रजिस्ट्री सहकारी बैंक खरगोन गौर पेट्रोल पंप के सामने गिरवी रख ली और सरकारी शिक्षक रवि शंकर महाजन को दो करोड़ की सी सी लिमिट बना दी , वरना सामान्य व्यक्ति को बैंक 50 हजार के लोन में दौड़ाता है , बैंक ने धूर्त सरकारी शिक्षक के आवेदन पर रणजीत ने लिखित में दे दिया की आप बैंक में रखी रजिस्ट्री को बेच भी सकते हो गिरवी रखी स्थिति में ...
ऐसा रणजीत मुख्य मंत्री के पास अभी महेश्वर में खड़ा था क्युकी संसद गजेंद्र पटेल और राजेंद्र राठौड़ रणजीत के साथ है
इस बात को बीजेपी ने अन्य नेताओ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को बताना चाहिए की रणजीत ने बीजेपी की छवि को धूमिल किया है इसलिए इसे पार्टी के मंच पर या पार्टी के आयोजनों में ना बुलाया जाय, इतनी तो सजा दे पार्टी !
पूरे पश्चिम निमाड़ की जनता को दो वर्ष में सब मालूम हो गया की रणजीत ने सब जानते हुए भी सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन का साथ क्यों दिया और अभी भी रणजीत भ्रष्ट और धूर्त सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन के साथ ही है !
भोपाल में पुलिस की इज्जत के जो कचरे हुए उससे यह स्पष्ट हो जाता है की सरकार में जो पार्टी बैठी होती है पुलिस प्रशासन उसके साथ होता है यानी मुख्य आरोपी तो बीजेपी है जिसको जनता ने सत्ता की चाबी दी उसने मध्यप्रदेश की स्थिति ये कर दी की खरबों रूपयो की जमीनों के कांड में आप इसलिए कम्पनी के डायरेक्टर को जेल में नही डालोगे क्युकी वह पार्टी का है और तो और उसे बीजेपी के मंच पर बैठाकर उसके साथ फोटो खिंचवा कर जनता को बताओगे की बीजेपी अपराधी के साथ है ..
गुजरात की ए टी एस को धन्यवाद देना चाहिए जिसने बीजेपी के 18 साल के राज में पनपे इस ड्रग्स के खेल को जनता को बताया
मध्यप्रदेश का नारकोटिक्स , पुलिस , इंटलीजेंस क्या कर रहा है साब , जनता के टेक्स से इन सब को करोड़ो रुपया तनख़ा दी जा रही है फिर ये काम क्या कर रहे है ? या तो इन्हे मालूम सब है लेकिन बीजेपी की 18 साल पुरानी सरकार ने इन्हे चुप कर दिया है
एम डी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री भोपाल से पूरे देश ने ड्रग्स सप्लाई कर रही थी और मेरे खरगोन के एक केस ने अपराधी के घर से शेर की खाल जब्त कर कोर्ट को बताई देखो हमने शेर की खाल जब्त की ...
पुलिस 163 महिलाओ के साथ संभोग करने वाले के साथ थी और फरियादी को शेर के खाल में डराना चाहती थी
खरगोन पुलिस के टी आई अजीत पाटिल का कारनामा तो आप केस डायरी में पढ़ना , इतना हसी लायक है साहेब ..
बड़गांव से एक पेंटर रात में बुलाया और सरेस से घुले कलर से उस शेर की खाल पर जगदीश ठक्कर और संतोष गुप्ता के नाम लिखे गए
बंधुओ , पुलिस के ऐसे कारनामों के कारण अच्छे लोग अन्याय होने के बाद भी पुलिस में शिकायत नही करते क्युकी पुलिस को जो पैसे खिला देता है पुलिस उसकी तरफ हो जाती है , मेरे साथ सन 2000 में ऐसा हो चुका था , मेरी शिकायत में लिखा था जनहित के लिए शिकायत बाबद , उसके बावजूद विधायक परसराम डंडीर , कलेक्टर भूपाल सिंह और एस पी आर के विज के कार्यकाल में कोई कार्यवाही नही की गई उल्टे मुझे पुलिस ने फसाने की कोशिश की , टी आई अजीत पाटिल ने मुझे कहा आप एक शिकायत मुझे और दे दो , जबकि मेने शिकायत वरिष्ठ पत्रकार अजीजुद्दीन शेख के साथ जाकर सीधे एस पी को दी थी , एफ आई आर भी दर्ज हो गई किंतु उसके बाद भी टी आई अजीत पाटिल ने मुझ से कहा आप मुझे जो शिकायत दो उसने महिलाओ की संख्या 163 से कम लिख देना ....
ये हाल है खरगोन पुलिस के
और भोपाल पुलिस के हाल आपने देख लिए
समुद्र की सीमा से दूर , अंतर्राष्ट्रीय सीमा से दूर मध्यप्रदेश जो बीच में है वहा पर 907 किलो एम डी ड्रग्स की बरामद होना बीजेपी के लिए चिंता की बात होना चाहिए की वह बहुत विफल हुई मध्यप्रदेश के संचालन में !
मंदसौर , रतलाम , नीमच अफीम की तस्करी के खास स्थान है !
नशे के कारोबारियों ने अफीम और स्मेक के बजाय एम डी ड्रग्स बनाने का नया नेटवर्क तैयार कर लिया
जो अफीम और स्मैक में थे वे इसमें आ गए !
भोपाल के बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में साबुन बनाने की आड़ में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही थी एक नही अनेक ....
गरीब के लिए नियम कितने कड़े होते है
फेक्ट्री संचालन की अनुमति
जांच पड़ताल
फेक्ट्री मालिक द्वारा फेक्ट्री किराए से देने की सूचना
लघु और मध्यम उद्योग की निगरानी के लिए अनेक एजेंसी है
छह माह तक कोई भी फेक्ट्री में नही गया
*पूरा तंत्र नशे में डूबा है साहेब*
सरकार की नाक के नीचे अवैध कारोबार हो रहा है
यह बीजेपी सरकार की विफलता है
*प्रदेश की युवा पीढ़ी को यदि नशे से बचाना है तो सरकार को सख्ती से नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना होगा*
*नशे के काले कारोबार से जमा धन राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में भी उपयोग हो सकता है इसलिए सख्ती जरूरी है*
*संतोष न्यूज खरगोन से संतोष गुप्ता की रीपोर्ट !* ✍️
◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾