देश
: सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन की तीन कम्पनी में खरबों की जमीनों का घोटाला ओर गरीबों के करोड़ो रूपयो का दुरुपयोग !
Sun, Nov 10, 2024
खरगोन - *माननीय मुख्यमंत्रीजी !*
*सादर प्रणाम !*
*कल नक्षत्र होटल में बड़वानी ओर खरगोन के सासंद श्री गजेंद्र सिंह* *पटेल आए थे , उनके साथ खरगोन के बीजेपी नेता रणजीतसिंह डंडीर भी थे , मुख्यमंत्रीजी ...रणजीत डंडीर पर मुस्लिम नाम की कंपनी तंजीम ए जरखेज का आरोप , सहकारी बैंक से* *मुस्लिम नाम की कंपनी को दो करोड़ की सी सी लिमिट का आरोप , मुस्लिम नाम की कंपनी के 22 रजिस्ट्री के इंग्लिश की रजिस्ट्री को गिरवी के बावजूद बेचने की अनुमति* *रणजीत द्वारा दी गई , मुख्यमंत्री जी इस बीजेपी नेता रणजीत की काली करतूतों को मेने भारत सरकार के पीएमओ में शिकायत दर्ज की तो इसने मुझ पर एक करोड़ का मानहानि का दावा खरगोन कोर्ट में लगा दिया , ऐसे आरोपी रणजीत को सांसद गजेंद्र सिंह ओर बीजेपी के जिला अध्यक्ष* *राजेंद्र राठौड़ अपने साथ बार बार रखकर जनता को गलत संदेश दे रहे है क्योंकि जनता को रणजीत की सारी करतूतें मालूम है इस रणजीत के पिता को एक समय सहकारी बैंक ने बैंक के पैसे का नोटिस दिया था , बीजेपी ने इसे सहकारी बैंक का अध्यक्ष बनाया तो* *इसने बीजेपी को बदनाम किया , मुख्यमंत्रीजी मै भी कट्टर बीजेपी परिवार से हूं , मेरा परिवार संघ की विचारधारा का है , आजादी के बाद हमारे परिवार ने सदा जनसंघ को , जनता पार्टी को ,बीजेपी को वोट दिया है , रणजीत ने पश्चिम निमाड़ जिले के गरीब , मजदूर , किसान और छोटे व्यापारी की जमीनें मुसलमानों का डर बताकर सस्ती खरीदी और आज वे जमीन खरबों रूपयो की हो गई है , ऐसे बीजेपी नेता की सदस्यता समाप्त की जाय और बीजेपी खरगोन इससे दूरी बनाए ताकि जनता को महसूस हो बीजेपी राम को मानने वाली पार्टी है जो गलत कार्य करने वालो को दंड देती है* ! *मैं दिल्ली से बीजेपी का सदस्य मोदी एप से बना हू , मै मेरे खाते से ऑनलाइन बीजेपी को डोनेशन देता हू , मेने 2017 में ईमानदारी की शपथ लेकर भारत सरकार से ईमानदारी का प्रमाण पत्र प्राप्त किया है इसलिए मेरा आपसे बार बार निवेदन है की खरगोन के प्रकाश स्मृति कम्पनी , तंजीम ए जरखेज और पी सी फाउंडेशन कम्पनी के सरकारी शिक्षक रविशंकर महाजन पर ठोस कार्यवाही का आदेश दे !*
*संतोष गुप्ता*
*गुरुद्वारा मार्ग*
*खरगोन*
*मोबाइल - 98262- 29657*