राजनीति
: भारत सरकार के पी एम ओ कार्यालय से संतोष न्यूज कार्यालय पर मोबाइल आया !
Sat, May 4, 2024
खरगोन ! भारत सरकार के पी एम ओ कार्यालय में मध्यप्रदेश के खरगोन शहर से संतोष न्यूज कार्यालय से एक शिकायत भेजी गई थी जिसमे पश्चिम निमाड़ जिले के हजारों गरीब , किसान , मजदूर और छोटे व्यापारियों से पैसा और जमीनें सस्ती लेकर एक सरकारी स्कूल का शिक्षक अरबपति बन गया और उन्ही गरीब लोगो को उसी कम्पनी से दूत कारने लगा जिस कम्पनी का आफिस पचास लाख से अधिक खर्च कर बनाया गया ! सरकारी शिक्षक ने गरीबों का हक छीना , उनके साथ अन्याय किया , कर्ज में डूबे गरीब का चेक कोर्ट में धारा 138 में लगा दिया ! मुसलमानों का डर बताकर अरबों की जमीनें सस्ती खरीद ली ! इन्ही सभी बातो के बारे खरगोन के पत्रकार संतोष गुप्ता ने पी एम ओ को जानकारी दी , खरगोन एस डी ओ पी कार्यालय के राकेश मोहन शुक्ला ने सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए पत्रकार संतोष गुप्ता से बात की ओर बयान दर्ज किए , एस पी श्री धर्मवीर जी यादव ने बात की ओर कहा प्रकरण की जांच में समय लगेगा ! एक बार पूर्व में दिल्ली पी एम ए से फोन आया था और अभी काफी समय बाद गुरुवार को पी एम ओ दिल्ली से फोन आया ! मुझे खुशी हुई इतने बड़े देश में मोदी सरकार की सफलता है की आज मध्यप्रदेश के छोटे से शहर खरगोन की शिकायत पर भी पी एम ओ जागरूक है , ऐसा ही शासन चाहता है भारतवासी ! ताकी गलत कार्य करने वाला डरे ! शिकायतो पर गंभीरता से कार्यवाही होना सरकार की बहुत बड़ी सफलता है ! मोदी सरकार बधाई की पात्र है !